आखिर थाली में क्यों नहीं परोसते हैं 3 रोटियां, ये हैं इसके कुछ खास कारण
हिन्दू धर्म के साथ ही ज्योतिष और वास्तु शास्त्र की मान्यता के अनुसार भोजन करने के कुछ नियम भी बताए जाते हैं। उन नियमों को हम फॉलो नहीं करते हैं, तो अक्सर परेशानी में पड़ते हैं। कई नियमों में एक नियम यह भी है कि भोजन की थाली भोजन परोसते वक्त एक साथ 3 रोटियां नहीं रखते हैं।
May 19, 2024, 07:46 IST
भोजन की थाली में तीन रोटियों की कहानी
जानिए मान्यताएं व प्रचलित कहानियां
3 रोटियों से जुड़े हैं कुछ खट्टे मीठे अनुभव
हिन्दू धर्म के साथ ही ज्योतिष और वास्तु शास्त्र की मान्यता के अनुसार भोजन करने के कुछ नियम भी बताए जाते हैं। उन नियमों को हम फॉलो नहीं करते हैं, तो अक्सर परेशानी में पड़ते हैं। कई नियमों में एक नियम यह भी है कि भोजन की थाली भोजन परोसते वक्त एक साथ 3 रोटियां नहीं रखते हैं। कहते हैं कि तीन तिगाड़ा, काम बिगाड़ा..इसके अलावा और भी कई बातें हैं, जिन्हें हमें जरूर जानना चाहिए...
- 1. तीन एक विषम संख्या- थाली में कभी भी तीन रोटी, पराठे या पूड़ी नहीं परोसी जाती है। इसके पीछे पहली मान्यता यह है कि तीन एक विषम संख्या है, जो किसी भी तरह से जो अच्छी नहीं मानी जाती है।
- 2. तीन तिगाड़ा, काम बिगाड़ा- दूसरी मान्यता यह है कि एक कहावत है- तीन तिगाड़ा, काम बिगाड़ा। इसीलिए भी तीन रोटी नहीं परोसी जाती है। जहां पर भी तीन होते हैं, वहां पर त्रिकोणी संघर्ष की बात भी कही गई है। इससे बचने के लिए ऐसा किया जाता है।
- 3. मृतक को लगाते हैं तीन कोल- तीसरी मान्यता यह है कि यदि किसी मृतक को भोग लगा रहे हैं, तो उसकी थाली में तीन कोल या तीन या पांच रोटी रखी जाती है। थाली में 3 रोटी तब रखी जाती है जब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है और उसके त्रयोदशी संस्कार से पहले उसके नाम की थाली लगाई जाती है। उस दौरान 3 रोटियां रखी जाती हैं। इसमें पहली कोई अग्नि और देव के लिए दूसरा अर्यमा और पितरों के लिए और तीसरा गाय, कुत्ते और कौवे के लिए। इसीलिए भी थाली में नहीं रखते हैं।
- 4. तीन ग्रास की बात- प्राचीनकाल से ही प्रचलित है कि जब भी भोजन करने बैठें तो पहला ग्रास गाय के लिए, दूसरा कुत्ते के लिए और तीसरा कौवे के लिए निकाल कर अलग रखने के बाद ही भोजन करना चाहिए, क्योंकि भोजन पर अग्नि के बाद इन्हीं का सबसे पहले हक होता है। कुछ विद्वान कहते हैं कि भोजन के पूर्व ब्रह्मा, विष्णु और महेश के लिए तीन ग्रास निकालकर अलग रखना चाहिए।
- 5. शरीर चाहती है मात्र दो रोटी- यह भी कहा जाता है कि शरीर को मात्र दो रोटी की ही आवश्यकता होती है। इससे वजन कंट्रोल में रहता है। इसीलिए एक कटोरी दाल, 50 ग्राम चावल, 2 रोटी और एक कटोरी सब्जी पर्याप्त भोजन माना जाता है। इसलिए तीसरी रोटी की जरूरत नहीं है।
- 6. अंधविश्वास या मान्यता - इसके अलावा ये भी कहा जाता है कि यदि कोई व्यक्ति थाली में एक साथ 3 रोटी रखकर खाता है तो उसके मन में दूसरों के प्रति शत्रुता का भाव उत्पन्न हो जाता है। कई लोगों का मानना है कि यह एक मान्यता भर है जो कि अंधविश्वास से जुड़ा मामला है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*