आर्थिक तंगी से हैं परेशान तो धारण करें मोती, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न और धन-धान्य से भर जाएंगे भंडार
सफेद चमचमाता मोती देखने में जितना सुंदर होता है उतना ही फायदेमंद होता है इसे पहनना।
मोती धारण करने वाले को किसी चीज की कमी नहीं रहती। वहीं देखा जाए तो मोती धारण करने से न सिर्फ आर्थिक तंगी होती है बल्कि जीवन की अन्य समस्याओं से भी मुक्ति मिलती है।
हर व्यक्ति चाहता है कि उसके जीवन में किसी तरह की कोई कमी न हो, उसे सारे भौतिक सुख मिले। इसके लिए वह दिन रात मेहनत भी करता है पर तरक्की नहीं मिलती। ऐसे में उसे समझ में नहीं आता कि ऐसा क्या करे जिससे उसके घर में धन का आगमन हो, उसे सुख-संपत्ति का वरदान मिले। ज्योतिष की मानें तो जब ऐसी परेशानियों से दो चार होना पड़ता है तब कोई ऐसा रत्न धारण कर लेना चाहिए जो लाभ दिलवाए। अब सवाल उठता है कि कौन सा रत्न धारण किया जाए जो लाभ पहुंचाए और जिसे धारण करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त हो।
ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे रत्नों के बारे में बताया जाता है जो हमारे लिए लाभदायक हो सकते हैं। ऐसा ही एक रत्न है मोती। सफेद चमचमाता मोती देखने में जितना सुंदर होता है उतना ही फायदेमंद होता है इसे पहनना। वैसे वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो मोती एक जैविक पदार्थ है पर ज्योतिष में इसे नवरत्नों में शामिल किया गया है। मोती सिर्फ सफेद ही नहीं और भी कई रंग के होते है।
हर इच्छा पूरी करता है मोती
मोती एक ऐसा रत्न है जो सबको पसंद आता है। मोती एक ऐसा रत्न हो जो हर बाधा को दूर करके हमारे जीवन में सुख-समृद्धि की बहार ले आता है। मोती धारण करने वाले को किसी चीज की कमी नहीं रहती। वहीं देखा जाए तो मोती धारण करने से न सिर्फ आर्थिक तंगी होती है बल्कि जीवन की अन्य समस्याओं से भी मुक्ति मिलती है।
मोती धारण करने से प्रसन्न होती है मां लक्ष्मी
ज्योतिष में जहां रत्नों का महत्व है और कहा जाता है कि ग्रह से संबंधित रत्न पहनने से ग्रह के दोष दूर होते हैं वहीं इन रत्नों का संबंध देवी-देवताओं से भी है। सामान्य तौर पर मोती का संबंध चंद्रमा से होता है परंतु मां लक्ष्मी को भी मोती बेहद प्रिय होते हैं। माना जाता है कि सफेद मोती पहनने से व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की विशेष अनुकंपा होती है।
अब सवाल यह उठता है कि आखिर मां लक्ष्मी और मोती का क्या संबंध है? क्यों मोती मां लक्ष्मी को प्रिय है?
ये है इससे जुड़ी पौराणिक कथा
पौराणिक कथा के अनुसार मां लक्ष्मी का जन्म समुद्र मंथन से हुआ था वहीं मोती भी समुद्र से ही प्राप्त होती है। इसीलिए मोती मां लक्ष्मी को प्रिय है। मोती मां लक्ष्मी को चढ़ाई भी जाती है। दिवाली के दिन तो मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान मौलिक मोती अर्पित की जाती है। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी भक्तों पर बहुत खुश होती हैं और उन पर अपनी कृपा बरसाती हैं। मां लक्ष्मी जी की कृपा से भक्त को कभी धन-वैभव की कमी नहीं होती और उनका घर परिवार धन-धान्य से भर जाता है।
माना जाता है कि मोती की माला धारण करने या फिर छोटी अंगुली में मोती धारण करने से माता लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है।
मोती पहनने से होते हैं ये लाभ
-मोती धारण करने से मां लक्ष्मी और शुक्र को प्रसन्न किया जा सकता है। धारण करने वाले व्यक्ति को सारे भौतिक सुख प्राप्त होते हैं।
-मोती पहनने से मन शांत रहता है साथ ही मानसिक तनाव में कमी आती है। जिन लोगों को किसी तरह की मानसिक समस्या है तो उन्हें सफ़ेद या क्रीम कलर की मोती अंगुली में धारण करना चाहिए। माना जाता है कि इसे धारण करने से मानसिक समस्या सामाप्त होती है। व्यक्ति का अवसाद कम हो जाता है।
- मोती धारण करने से मां लक्ष्मी की कृपा आप पर सदा बनी रहती है तथा आपके घर में कभी धनाभाव नहीं होता है।
- मोती को चांदी की अंगूठी में पहनना चाहिए.
इसके अलावा ये परेशानियां भी होती है दूर
-अगर आपके पारिवारिक कलह से परेशान हैं और पति-पत्नी के बीच हमेशा अनबन रहती है तो इस परेशानी को दूर करने के लिए पत्नी को मोती का हार पहनाएं, इससे बहुत लाभ होगा तथा घर में शांति बनी रहेगी रहेगी।
-अगर आपकी संतान का स्वास्थ्य अच्छा न रहता हो तो ऐसी स्थिति में मोती एकदम रामबाण का काम करता है। आप बच्चों को गले में एक चांदी के चंद्रमा में मोती लगाकर पहनाएं, बच्चा स्वस्थ रहेगा।
-अगर जीवन में कोई निर्णय लेने की स्थिति में असमंजस की स्थिति बनती है तो यह बहुत ही विकट समस्या है। निर्णय न लेने की वजह से व्यक्ति बड़े से बड़ा नुकसान कर बैठता है। ऐसी स्थिति में व्यक्ति अपने घर में स्थित भगवान गणपति को मोती का हार पहनाएं और सोमवार के दिन नित्य गणपति स्तोत्र का पाठ करें तो बहुत लाभ मिलेगा और असमंजस की स्थिति समाप्त हो जाएगी।
-जीवन में रोजगार होते हुए भी धन का अभाव रहता है और व्यक्ति इसके अभाव में हमेशा परेशान रहता है तो ऐसी स्थिति में व्यक्ति अपने पूजा स्थान में 2 मोती के दाने लेकर एक पीले कपड़े में बांधकर रखे। इससे लक्ष्मी जी की असीम कृपा होगी और कभी धन का अभाव नहीं रहेगा।
-कई बार ऐसी स्थिति हो जाती है कि मन में चंचलता रहती है और स्वभाव में क्रोध। इस आदत से आप खुद भी परेशान रहते हैं तो ऐसी स्थिति में मोती बहुत लाभकारी होता है। ऐसी स्थिति हो तो व्यक्ति एक सुन्दर और साफ मोती का दाना सफेद कपड़े में बांधकर अपने पास रखें। इससे मन भी अशांत नहीं रहेगा और जो स्वभाव में क्रोध रहता है, वह समाप्त हो जाएगा।
-जब कड़ी मेहनत के बावजूद प्रोफेशनल करियर में व्यक्ति उतनी तरक्की नहीं कर पाता है जितनी के लिए वह मेहनत करता है और करियर थम-सा जाता है तो ऐसी स्थिति में आप अपने पास एक चांदी की डिब्बी में मोती रखें और उसे अपने बैग में रखें। दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की होगी।
-कई बार ऐसा होता है कि घर में अक्सर कोई न कोई सदस्य बीमार रहता है और खासतौर पर जब महिलाएं, बुजुर्ग या बच्चे बीमार रहने लगें तो परेशानी और बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति में पूर्णिमा के दिन चावल पर मोती रखकर किसी ब्राह्मण को घर बुलाकर दान दें, आपके घर से रोग समाप्त हो जाएंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*