जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्रधानमंत्री आवास योजना जागरूकता के लिए 10 प्रचार वाहन रवाना

जो भी व्यक्ति किसी भी वर्ग का हो यदि वह झोपड़ी या कच्चा मकान में गुजर बसर कर रहा है। तो विभागीय सर्वे टीम से मिलकर पीएम आवास के लिए सर्वे करा लें।
 


नियामताबाद ब्लॉक से 10 प्रचार वाहनों को हरी झंडी

ग्रामीणों को नई शर्तों और नियमों की जानकारी दी जाएगी

BDO शरद शुक्ला बोले - झोपड़ी वाले को मिलेगा पक्का मकान

चंदौली जिले के विकासखंड नियमताबाद में आवास सर्वे के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सर्वे कार्य के प्रचार प्रसार के लिए 10 प्रचार वाहन शुक्रवार को नियामताबाद ब्लॉक से रवाना हुए। जिन्हें ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बाबूलाल और बीडीओ शरद शुक्ला ने रवाना किया। प्रचार वाहन के माध्यम से ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना के नई नियम और शर्तें मालूम होगी। साथ ही इसके लाभार्थियों को भी पूरी जानकारी मिलेगी।

vehicles for awareness

इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बाबूलाल यादव ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर गरीब और जरूरतमंद परिवार को उनका खुद का पक्का घर मिले। प्रधानमंत्री आवास योजना छत विहीन जरूरतमंदों के लिए काफी मददगार है। इससे जिन लोगों को पक्का आवास नहीं है उन्हें भी पक्का आवास मिल जाएगा।

vehicles for awareness

वहीं बीडीओ शरद शुक्ला ने कहा कि सभी प्रचार वाहन विकासखंड के 10 गांव के लिए रवाना किए गए हैं। यह सभी वहां जिन लोगों के पास पक्का मकान नहीं है, जो झोपड़ी मड़ाई आदि कच्चे मकान में रहते हैं, उन्हें योजना से आच्छादित करने और योजना की संपूर्ण जानकारी के लिए सभी गाड़ियों को रवाना किया गया है। कहा कि जो भी व्यक्ति किसी भी वर्ग का हो यदि वह झोपड़ी या कच्चा मकान में गुजर बसर कर रहा है। तो विभागीय सर्वे टीम से मिलकर पीएम आवास के लिए सर्वे करा लें। इससे उन्हें काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में एक वाहन 31 मार्च तक आवास सर्वे के लिए प्रचार किया जाएगा।

इस मौके पर खंड विकास अधिकारी शरद शुक्ला ,एडीओ मनोज सिंह,एडीओ आइएसबी धर्मेंद्र सिंह,  प्रमोद कुमार, आदि मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub