रेल संरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 रेलकर्मी सम्मानित, DDU मंडल में सम्मान समारोह सम्पन्न
मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने दिए पुरस्कार
प्रोत्साहन करके रेलकर्मियों का बढ़ाया हौसला
जानिए किन-किन विभागों को मिला पुरस्कार
चंदौली जिले के पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) में संरक्षित एवं सतत रेल संचालन को प्राथमिकता देते हुए, उत्कृष्ट सेवा देने वाले 10 रेलकर्मियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह समारोह बुधवार को मंडल कार्यालय के सभागार में आयोजित हुआ, जहां मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने रेलकर्मियों को मई 2025 माह के दौरान सजगता, सतर्कता और कार्यकुशलता के आधार पर यह सम्मान प्रदान किया। साथ ही कहा कि संरक्षा जब संस्कार बनती है, तो रेल पटरी पर विश्वास तेज़ी से दौड़ता है!

सम्मानित विभाग होने वाले विभाग
1. विद्युत (परिचालन) विभाग
2. यांत्रिक (कैरिज एंड वैगन) विभाग
3. परिचालन विभाग
इन कर्मचारियों ने संभावित रेल दुर्घटनाओं को समय रहते रोककर न सिर्फ अपनी जवाबदेही का प्रमाण दिया, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेनों के समयबद्ध परिचालन में भी योगदान दिया।
कार्यक्रम की मुख्य बातें:
* आयोजन का समन्वयन संरक्षा विभाग द्वारा किया गया
* वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही
* कर्मियों को प्रशस्ति-पत्र और प्रतीक चिह्न देकर प्रोत्साहित किया गया
मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने कहा, "संरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह केवल नियम पालन नहीं बल्कि संस्कृति है, जिसे हर स्तर पर व्यवहार में उतारना आवश्यक है।" उन्होंने सभी रेलकर्मियों से अपील की कि वे इसी भावना से कार्य करते रहें।
यह सम्मान समारोह न केवल कर्मचारियों के मनोबल को ऊँचाई देता है, बल्कि रेल सुरक्षा को जन-जागरूकता से जोड़ने का भी कार्य करता है। डीडीयू मंडल की यह पहल सकारात्मक कार्य संस्कृति और उत्तरदायी सेवा भाव का उत्कृष्ट उदाहरण है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






