नवरात्रि मेला के अवसर पर मैहर स्टेशन पर रुकेंगी 5 जोड़ी ट्रेनें, इन ट्रेनों का बन गया अस्थायी ठहराव
नवरात्रि की भीड़ को लेकर हुआ फैसला
यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के लिए 2 वन-वे स्पेशल ट्रेन
इस रूट पर चलेगी स्पेशल ट्रेन
नवरात्रि मेला के अवसर पर रेलवे प्रशासन द्वारा श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित गाड़ियों का 5 मिनट का अस्थाई ठहराव मैहर स्टेशन पर प्रदान किया गया है, ताकि नवरात्रि में मैहर धाम में आने जाने वाले तीर्थयात्रियों को कोई परेशानी न हो और रेलयात्रियों को ट्रेन से मैहर जाने की सुविधा मिले।
1. वलसाड से 29 मार्च से 05 अप्रैल, 2025 तक खुलने वाली 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 15.05 बजे पहुंच कर 15.10 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
2. मुजफ्फरपुर से 31 मार्च से 07 अप्रैल, 2025 तक खुलने वाली 19052 मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 11.40 बजे पहुंच कर 11.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
3. छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल, कोल्हापुर से 04 से 11 अप्रैल, 2025 तक खुलने वाली वाली 11045 छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल, कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 17.20 बजे पहुंच कर 17.25 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
4. धनबाद से 31 मार्च से 07 अप्रैल, 2025 तक खुलने वाली 11046 धनबाद-छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल, कोल्हापुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 22.25 बजे पहुंच कर 22.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
5. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 31 मार्च से 07 अप्रैल, 2025 तक खुलने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 10.40 बजे पहुंच कर 10.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
6. रक्सौल से 29 मार्च से 05 अप्रैल, 2025 तक खुलने वाली 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 11.25 बजे पहुंच कर 11.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
7. पूर्णा जं. से 03 से 10 अप्रैल, 2025 तक खुलने वाली 17610 पूर्णा जं.-पटना एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 10.40 बजे पहुंच कर 10.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
8. पटना से 05 से 12 अप्रैल, 2025 तक खुलने वाली 17609 पटना-पूर्णा जं. एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 17.15 बजे पहुंच कर 17.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
9. बांद्रा टर्मिनस से 31 मार्च से 07 अप्रैल, 2025 तक खुलने वाली 22971 बांद्रा टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 15.05 बजे पहुंच कर 15.10 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
10. पटना से 02 से 09 अप्रैल, 2025 तक खुलने वाली 22972 पटना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 08.15 बजे पहुंच कर 08.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
इसके साथ ही साथ भीड़ के मद्देनजर मुजफ्फरपुर से तिरूच्चिराप्पल्लि एवं दानापुर से आनंद विहार के लिए वन-वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।
1. गाड़ी सं. 05299 मुजफ्फरपुर-तिरूच्चिराप्पल्लि वन-वे स्पेशल- हाजीपुर-छपरा- सीवान-गोरखपुर-कानपुर-भोपाल-नागपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर से तिरूच्चिराप्पल्लि के लिए दिनांक 29 मार्च, 2025 को गाड़ी सं. 05299 मुजफ्फरपुर-तिरूच्चिराप्पल्लि वन-वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा । यह स्पेशल मुजफ्फरपुर से 29.03.2025 को 14.00 बजे खुलकर 31.03.2025 को 18.30 बजे तिरूच्चिराप्पल्लि पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 08 कोच होंगे ।
2. गाड़ी सं. 03297 दानापुर-आनंद विहार वन-वे स्पेशल- आरा-बक्सर-डीडीयू के रास्ते दानापुर से आनंद विहार के लिए गाड़ी सं. 03297 दानापुर-आनंद विहार वन-वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा । यह स्पेशल दानापुर से दिनांक 02 अप्रैल, 2025 को 14.30 बजे खुलकर अगले दिन 11.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान/साधारण श्रेणी के 20 कोच होंगे ।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






