जबलपुर मंडल के सतना स्टेशन पर एनआई काम के मद्देनजर 22 रेलगाड़ियां रद्द
11 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द
जानिए कौन सी ट्रेन किस दिन रहेगी रद्द
16 सितंबर 2024 से 27 सितंबर 2024 तक यात्रा करने वाले यात्री ध्यान दें
मध्य प्रदेश के जबलपुर मंडल के सतना स्टेशन पर सतना-बरेथिया नई लाईन के चालू करने हेतु दिनांक 16 सितंबर 2024 से 25 सितंबर 2024 तक प्रीएनआई/एनआई किया जाना है । इसके साथ ही दिनांक 16 सितंबर 2024 से 27 सितंबर 2024 तक जबलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 02 के वाशेबल एप्रोन के रिपेयर किया जाना है । इस कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली 11 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन निम्नानुसार रद्द किया जा रहा है -
1.गाड़ी सं. 11651 जबलपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस- 16.09.24 से 27.09.24 तक
2.गाड़ी सं. 11652 सिंगरौली-जबलपुर एक्सप्रेस- 17.09.24 से 28.09.24 तक
3.गाड़ी सं. 03225 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल - 19.09.24 को
4.गाड़ी सं. 03226 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल- 22.09.24 को
5.गाड़ी सं. 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल - 17.09.24 एवं 24.09.24 को
6.गाड़ी सं. 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल - 19.09.24 एवं 26.09.24 को
7.गाड़ी सं. 07021 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल - 19.09.24 को
8.गाड़ी सं. 07022 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल - 20.09.24 को
9.गाड़ी सं. 07647 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल - 14.09.24 एवं 21.09.24 को
10.गाड़ी सं. 07648 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल - 16.09.24 एवं 23.09.24 को
11.गाड़ी सं. 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल- 16.09.24 एवं 23.09.24 को
12.गाड़ी सं. 09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल- 17.09.24 एवं 24.09.24 को
13.गाड़ी सं. 09033 उधना-बरौनी स्पेशल - 16, 18, 23 एवं 25.09.24 को
14.गाड़ी सं. 09034 बरौनी-उधना स्पेशल - 18, 20, 25 एवं 27.09.24 को
15.गाड़ी सं. 09045 उधना-पटना स्पेशल - 20.09.24 को
16. गाड़ी सं. 09046 पटना-उधना स्पेशल - 21.09.24 को
17.गाड़ी सं. 09063 वापी-दानापुर स्पेशल - 17, 20, 21 एवं 24.09.24 को
18.गाड़ी सं. 09064 दानापुर-भेस्तान स्पेशल - 19, 22, 23 एवं 26.09.24 को
19. गाड़ी सं. 09343 डा. अम्बेडकरनगर-पटना स्पेशल - 19.09.24 को
20. गाड़ी सं. 09344 पटना-डा. अम्बेडकरनगर स्पेशल - 20.09.24 को
21. गाड़ी सं. 03417 मालदा टाउन-उधना स्पेशल - 15.09.24 एवं 22.09.24 तक
22. गाड़ी सं. 03418 उधना-मालदा टाउन स्पेशल - 17.09.24 एवं 24.09.24 तक
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*