अलीनगर पुलिस और RPF की संयुक्त कार्रवाई जारी, एक बार फिर पकड़ी 151 लीटर अवैध देसी शराब

अलीनगर पुलिस व आरपीएफ की संयुक्त टीम लगातार मार रही छापा
ट्रेन से शराब तस्करी रोकने की पहल तेज
हर दिन पकड़े जा रहे हैं शराब तस्करी करने वाले शातिर
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 09 जून 2025 को अलीनगर पुलिस व आरपीएफ की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चल रही इस कार्यवाही में अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।

बताते चलें कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर देर रात लगभग 12:15 बजे न्यू गंज ख्वाजा रेलवे लाइन पर संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान रेलवे लाइन के पास 3 बोरे और 2 बैग में रखी 755 टेट्रा पैक ब्लू लाइम देशी शराब बरामद हुई, हर पैक 200 एमएल का था। कुल 151 लीटर देशी शराब जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत बिहार प्रांत के हिसाब से लगभग दो लाख रुपये आंकी गई है।

अंधेरे का फायदा उठाकर तस्करी में संलिप्त आरोपी मौके से फरार हो गए। इस संबंध में अलीनगर थाने पर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा संख्या 203/25 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस पूरी कार्रवाई में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक अनन्त कुमार भार्गव, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार यादव, कांस्टेबल दीपक साहू, आरपीएफ पोस्ट मानसनगर से उपनिरीक्षक इन्द्र कुमार, सहायक उपनिरीक्षक हृदय नारायण, डीएफसीसीआईएल सिक्योरिटी से कांस्टेबल संजय कुमार व सीआईबी डीडीयू से प्रधान आरक्षी विनोद कुमार शामिल रहे। पुलिस टीम ने बताया कि फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है और शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*