सीतापुर जिले के 2 शातिर पशु तस्कर अरेस्ट, मुगलसराय पुलिस ने लगाया था गैंगस्टर
मुगलसराय पुलिस ने 2 गैंगस्टर वांछितों को दबोचा
अंतर्प्रांतीय पशु तस्करों को किया गिरफ्तार
पचफेड़वा ओवर ब्रिज के नीचे से गिरफ्तार
चंदौली जिले के मुगलसराय पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के 2 शातिर पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया। दोनों पशु तस्कर सीतापुर जिले के रहने वाले हैं और उनके खिलाफ मुगलसराय कोतवाली में मामला दर्ज था।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक श्री विनय कुमार सिह एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरूद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मु0अ0स0-310/2023 धारा -3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली में वांछित अभियुक्तगण 1.अलीजान पुत्र अकबर अली निवासी लेधवरा वाजिद अली केदारपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर उम्र करीब 23 वर्ष 2. अलीजन पुत्र जैमल निवासी लेधवरा वाजिद अली केदारपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर 22 वर्ष की गिरफ्तारी हेतु बार बार दबिश दिया जा रहा था ।
मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1.अलीजान पुत्र अकबर अली निवासी लेधवरा वाजिद अली केदारपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर उम्र करीब 23 वर्ष 2. अलीजन पुत्र जैमल निवासी लेधवरा वाजिद अली केदारपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर 22 वर्ष
उपरोक्त को मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 01.02.2024 को समय करीब 07.49 बजे पचफेड़वा ओवर ब्रिज के नीचे से गिरफ्तार कर लिया गया । नियमानुसार हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0स0-154/2023 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम व 419/420 भादवि थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
2. मु0अ0सं0-310/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगैस्टर एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, उप निरीक्षक नसीबुद्दीन, हेड कांस्टेबल अनिल यादव, हेड कांस्टेबल सियाराम चौबे सम्मलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*