जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दानापुर से बेंगलूरु के लिए चलेंगी 2 स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइम टेबल व चलने का दिन

02 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. ये ट्रेन प्रत्येक रविवार एवं सोमवार को दानापुर से खुलेगी और प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार को बेंगलूरु से खुलकर गुरूवार एवं शुक्रवार को दानापुर पहुंचेगी।
 

डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर-काटपाडी के रास्ते स्पेशल ट्रेन, 2 नई ट्रेनों को चलाने का प्लान, जानिए कब कहां से खुलेगी ट्रेन, कहां-कहां होगा स्टापेज  

 

चंदौली जिले के पंडित पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन व आसपास के स्टेशनों से यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु दानापुर और बेंगलूरु के मध्य  02 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. ये ट्रेन प्रत्येक रविवार एवं सोमवार को दानापुर से खुलेगी और प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार को बेंगलूरु से खुलकर गुरूवार एवं शुक्रवार को दानापुर पहुंचेगी।

इन दोनों गाड़ियों विवरण निम्नानुसार है - 

1. गाड़ी संख्या 03251/03252 दानापुर-एसएमभीवी, बेंगलूरु सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन -  गाड़ी संख्या 03251 दानापुर-एसएमभीवी, बेंगलूरु सुपरफास्ट स्पेशल 02.07.2023 से 21.08.23 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं सोमवार को दानापुर से 15.00 बजे खुलकर 15.29 बजे आरा, 16.20 बजे बक्सर, 18.20 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए क्रमशः मंगलवार एवं बुधवार को 13.00 बजे एसएमभीवी, बेंगलूरु पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. गाड़ी संख्या 03252 एसएमभीवी, बेंगलूरु-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल 04.07.23 से 23.08.23 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार को 23.25 बजे एसएमभीबी, बेंगलूरु से खुलकर गुरूवार एवं शुक्रवार को 18.20 बजे डीडीयू, 19.45 बजे बक्सर, 21.15 बजे आरा रूकते हुए 23.30 बजे दानापुर    पहुंचेगी । इस ट्रेन में 3।ब् के 02 कोच, स्लीपर क्लास के 10 कोच, साधारण श्रेणी के 06 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे । 

2. गाड़ी संख्या 03259/03260 दानापुर-एसएमभीवी, बेंगलूरु सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन -  गाड़ी संख्या 03259 दानापुर-एसएमभीवी, बेंगलूरु सुपरफास्ट स्पेशल 04.07.2023 एवं 11.07.2023 को दिन मंगलवार को दानापुर से 15.00 बजे खुलकर 15.29 बजे आरा, 16.20 बजे बक्सर, 18.20 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए क्रमशः गुरूवार को 13.00 बजे एसएमभीवी, बेंगलूरु पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. गाड़ी संख्या 03260 एसएमभीवी, बेंगलूरु-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल 06.07.23 एवं 13.07.23 दिन गुरूवार को 23.25 बजे एसएमभीबी, बेंगलूरु से खुलकर शनिवार को 18.20 बजे डीडीयू, 19.45 बजे बक्सर, 21.15 बजे आरा रूकते हुए 23.30 बजे दानापुर पहुंचेगी । इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 18 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे ।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*