जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सोमवार के 2 ट्रेनें रद्द, एक दर्जन ट्रेनों पर कोहरे का असर, 3 से 15 घंटे की देरी से चल रही ट्रेन

कोहरे के कारण अप की तरफ जाने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, अजमेर सियालदह एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है।
 

 जानिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों का हाल

3 घंटे से लेकर 15 घंटे की देरी से चल रही ट्रेनें

राजधानी सहित सभी ट्रेनें चल रहीं लेट

 चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों पर कोहरे का प्रभाव सोमवार को भी देखने को मिला। रेल प्रशासन ने कोहरे के कारण अप की तरफ जाने वाली दो ट्रेनों के निरस्त कर दिया था। कोहरे के कारण डाउन राजधानी, महाबोधि एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को 15 घंटे देरी से रवाना किया गया। इससे यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेनों के प्रतीक्षा में यात्री ठंड से इधर-उधर भटकते नजर आ रहे थे।

जानकारी में बताया जा रहा है कि कोहरे के कारण अप की तरफ जाने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, अजमेर सियालदह एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है। वहीं देर से चल रही ट्रेनों में भुवनेश्वर राजधानी, पटना राजधानी और सियालदह राजधानी भी 15 घंटे की देरी से रवाना हुई, जबकि महाबोधि एक्सप्रेस 13 घंटे, ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस 11:30 घंटे, विक्रमशिला एक्सप्रेस की 11 घंटे, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 10 घंटे की देरी से चल रही है।

इसके अलावा जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 8 घंटे देरी से चलती देखी गयी, जबकि जनसाधारण एक्सप्रेस 6 घंटे, लोकमान्य अगरतला एक्सप्रेस 4 घंटा, जयनगर अंत्योदय एक्सप्रेस, भागलपुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, बरौनी अहमदाबाद और कोटा पटना 3 घंटे की देरी से चल रही थी। जबकि उड़ीसा संपर्क क्रांति 2 घंटे और कालका मेल लगभग डेढ़ घंटे की देरी से चलती हुई बताई गई। विभूति एक्सप्रेस डेढ़ घंटे और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस लगभग 1 घंटे की देरी से स्टेशन से रवाना हुई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*