पड़ाव क्षेत्र के 25 गांवों को अगले महीने से मिलेगी भरपूर बिजली
मढ़िया में पांच करोड़ से हुआ 10 एमवी का नया उपकेंद्र बनकर तैयार
दिसंबर में होगा चालू
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर के पड़ाव क्षेत्र के 25 गावों को अगले महीने से भरपूर बिजली मिलने लगेगी। मढ़िया में करीब पांच करोड़ रुपये से 10 7 एमवी का नया उपकेंद्र बनकर तैयार हो गया है। पांच-पांच एमवी के दो ट्रांसफार्मर लगाकर टेस्टिंग का काम चल रहा है। दिसंबर में उपकेंद्र से बिजली की आपूर्ति शुरू की जाएगी।
आपको बता दें कि उपकेंद्र से बिजली की आपूर्ति किए जाने वाले गांवों में खंभे लगाने व तार खींचने का कार्य पूरा कर लिया गया है। वर्तमान में कुछ गांवों में बिजली आपूर्ति की भी जा रही है। पिछले बरसात के मौसम में उपकेंद्र के लिए चयनित जमीन में पानी भर जाने से कार्य रोकना पड़ा था। पानी सूखने के बाद तेजी से कार्य पूरा कर लिया गया है।
बताते चलें कि टेस्टिंग पूरी हो जाने के बाद कार्यदायी संस्था उपकेंद्र को विद्युत निगम को हैंडओवर कर देगी। इसके बाद डांडी तक जीटी रोड के हिस्से व 25 गांवों में बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।
निगम के अधिकारियों का दावा है कि नए उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति आरंभ होने के बाद चयनित गांवों व जीटी रोड के किनारे डांडी तक लो वोल्टेज व कटौती की समस्या का समाधान हो जाएगा।
तीन साल तक होती रही जमीन की तलाश
विद्युत उपकेंद्र के लिए तीन साल तक जमीन की तलाश होती रही। पहले सब पड़ाव स्थित पं. दीनदयाल पार्क की खाली जमीन का चुनाव किया गया, जिसके लिए संस्कृति विभाग की अनुमति जरूरी थी। वाराणसी के तत्कालीन कमिश्नर ने संस्कृति विभाग को पत्र लिखा था लेकिन जमीन नहीं मिल पाई थी। इसके बाद मढ़िया में जमीन मिली, तब उपकेंद्र का निर्माण कार्य शुरू कराया गया।
इस संबंध में अधिशासी अभियंता सुनील कुमार यादव ने बताया कि मढ़िया में उपकेंद्र बनकर तैयार हो गया है। इस समय टेस्टिंग का काम चल रहा है। कार्यदायी संस्था उपकेंद्र को दिसंबर में निगम को हैंडओवर कर देगी। इसके बाद बिजली आपूर्ति शुरू की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*