जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अलीनगर पुलिस कर रही है ताबड़तोड़ गिरफ्तारी, 3 वांछित अभियुक्तों को भेजा जेल

आज दिनांक 3 अप्रैल 2024 को दो शातिर वांछित गैंगेस्टर अभियुक्तगणों व 1 शातिर वांछित गोतस्कर को पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया है।
 

2 गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी गए जेल

एक गोवध अधिनियम में चल रहा था वांछित

इनके पास से असलहे व कारतूस भी बरामद 

 

चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक  डॉ. अनिल कुमार के द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पंजीकृत अभियोगों  के वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में थाना अलीनगर पर पुलिस की गठित टीम द्वारा थाना अलीनगर पर पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट व गोवध अधिनियम के विभिन्न मुकदमों से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु सतत प्रयास किया जा रहा था, जिस दौरान आज दिनांक 3 अप्रैल 2024 को दो शातिर वांछित गैंगेस्टर अभियुक्तगणों व 1 शातिर वांछित गोतस्कर को पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए अपराधियों में जलील उर्फ खलील उर्फ पमपम और लव कुश यादव के साथ साथ धरनी राय उर्फ अभिषेक राय शामिल हैं।  

बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तगण के कब्जे से कुल तीन अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व तीन अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । 

  
विवरण अभियुक्तगण निम्नवत है – 

1. जलील उर्फ खलील उर्फ पमपम पुत्र बुन्नी अन्सारी निवासी ग्राम फगुईया थाना चन्दौली जिला चन्दौली 
आपराधिक इतिहास-
1.मुकदमा अपराध संख्या- 358/19 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
2.मुकदमा अपराध संख्या- 335/23 धारा 3(1) उ.प्र.गैंगेस्टर एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
3.मुकदमा अपराध संख्या- 50/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली

2-लव कुश यादव पुत्र मुराहू यादव निवासी सरेसर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली  
1. मुकदमा अपराध संख्या- 284/23 धारा 386/504/506 भादंवि थाना अलीनगर , चन्दौली
2. मुकदमा अपराध संख्या- 27/24 धारा 3(1) उ.प्र.गैंगेस्टर एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
3. मुकदमा अपराध संख्या- 48/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली 

3. धरनी राय उर्फ अभिषेक राय S/Oराम प्रकाश राय उर्फ टुन्नू निवासी ढ़ढनी रणवीर राय थाना सोहवल जनपद गाजीपुर उम्र 28 वर्ष
1.मुकदमा अपराध संख्या- 284/23 धारा 386/504/506 भादंवि थाना अलीनगर , चन्दौली
2.मुकदमा अपराध संख्या- 27/24 धारा 3(1) उ.प्र.गैंगेस्टर एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
3.मुकदमा अपराध संख्या-19/21 धारा 3/5ए/8 गो.नि. अधि. व 11 पशु क्रू नि. अधि. व 379/411 भादवि थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
4.मुकदमा अपराध संख्या- 318/20 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना जमानिया जनपद गाजीपुर
5.मुकदमा अपराध संख्या- 421/17 धारा 3/5ए/8 गो.नि. अधि. व 11 पशु क्रू नि. अधि. व 307 भादवि थाना चन्दौली  जनपद चन्दौली
6.मुकदमा अपराध संख्या- 133/19 धारा 3/5ए/8 गो.नि. अधि. व 11 पशु क्रू नि. अधि. थाना सैय्यदराजा जनपद चन्दौली
7.मुकदमा अपराध संख्या- 203/2023  धारा 3/5ए/8 गो.नि. अधि. व 11 पशु क्रू नि. अधि. थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर
8.मुकदमा अपराध संख्या- 49/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
9.मुकदमा अपराध संख्या- 53/23 धारा 3/5ए/8 गो.नि. अधि. व 11 पशु क्रू नि. अधि. व 307 भादवि तथा 3(1) उ.प्र.गैंगेस्टर एक्ट थाना ऊंज जनपद भदोही

इनकी गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शेषधर पाण्डेय के साथ आलूमिल चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह, लौंदा चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार उपाध्याय, ताराजीवनपुर चौकी प्रभारी वरूणेन्द्र राय, जफरपुर चौकी प्रभारी मनीष कुमार सिंह और हेड कांस्टेबल अनन्त देव, गौरव सिंह, राकेश मौर्या, रवि कुमार तथा कुलदीप सरोज शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*