जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भारत चंदौली के तत्वाधान में चल रहे तीन दिवसीय योग शिविर का समापन

इस प्रतियोगिता में 21 दिनों तक प्रशिक्षण में भाग ले रहे बच्चों को गीता का श्लोक, योग, संस्कार, अध्यात्म ,आदि के बारे में सिखाया जाएगा इस प्रतियोगिता में सभी बच्चों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा तथा टॉप टेन बच्चों को इनाम भी दिया जाएगा ।
 

यज्ञ और योग के बारे में विस्तार से दी जानकारी

स्वामी बोले -योग से युवाओं को जोड़ना जरूरी

शरीर को निरोग करने के लिए योग जरूरी

चंदौली जिले के मुगलसराय के एक स्कूल में बृहस्पतिवार को भारत चंदौली के तत्वाधान में चल रहे तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में तीन दिनों तक पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के युवा भारत के केंद्रीय प्रभारी एवं स्वामी रामदेव के शिष्य स्वामी संकल्पदेव ने  योग से युवाओं को जोड़ा गया। साथ ही स्वामी ने यज्ञ और योग के बारे में विस्तार से बताया।

आपको बता दें कि सनबीम स्कूल मुगलसराय में युवा भारत चंदौली के तत्वाधान में चल रहे तीन दिवसीय योग शिविर का भव्य रूप से सम्पन्न हुआ । इस शिविर में तीन दिनों तक पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के युवा भारत के केंद्रीय प्रभारी एवं स्वामी रामदेव के शिष्य स्वामी सकल्पदेव ने  योग से युवाओं को जोड़ा। स्वामी ने यज्ञ और योग के बारे में विस्तार से बताया।

"करो योग रहो निरोग" "जो करेगा कपाल भाति, "उसकी नहीं बुझेगी बाती "आदि नारों से उद्भावन करके बच्चों में जोश भर दिया है । इस योग शिविर में स्वामी जी स्वस्थ रहने के बहुत सारे टिप्स दिए तथा जीवन में यज्ञ और योग कितना जरूरी है इसका विस्तार पूर्वक वर्णन भी किया। बच्चों में आने वाले दिनों में होने वाले आदर्श युवा योगी प्रतियोगिता के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।

yoga camp

 उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 21 दिनों तक प्रशिक्षण में भाग ले रहे बच्चों को गीता का श्लोक, योग, संस्कार, अध्यात्म ,आदि के बारे में सिखाया जाएगा इस प्रतियोगिता में सभी बच्चों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा तथा टॉप टेन बच्चों को इनाम भी दिया जाएगा ।

इस तीन दिवसीय योग शिविर में नगर के गणमान्य वरिष्ठ जनों के अलावा सनबीम स्कूल के लगभग 300 बच्चों के साथ अध्यापक गण के साथ स्कूल मैनेजमेंट टीम ने भी भाग लिया, जिसमें नवनीत, रेनू मैडम, प्रधानाध्यापक,मुख्य रूप से गणमान्य लोगों में से वरिष्ठ एवं विशिष्ट लोगों को स्वामी जी द्वारा अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया, जिसमें मुख्य रूप से संस्कार भारती के अध्यक्ष सतीश जिंदल, चंदेश्वर जायसवाल , विकास गर्ग, विनय वर्मा इत्यादि थे।

 इस योग शिविर मे युवा भारत पूर्व के राज्य प्रभारी बृज मोहन  एवं राज महाविद्यालय प्रभारी श्रीमनु ने मंच संचालन करते हुए सभी का धन्यवाद प्रकट किया तथा आगे भी इस तरह योग शिवीर का आयोजन करने का संकल्प दिलाया ।


इस शिविर में आगंतुक रूप से काशी हिंदू विश्वविद्यालय से वागेश तथा अनिल केसरी ने भी अपनी भागीदारी दर्ज कराई।इस योग शिविर तथा रामोत्सव महायज्ञ कार्यक्रम मे पुरी युवा भारत चंदौली की टीम में जिला प्रभारी विकास कुमार, दीप सागर, अभिषेक गुप्ता निलेश बरनवाल, नमन, सिद्धार्थ तिवारी, राजीव जायसवाल, प्रकाश कुमार सिंह, ऋषि आदि ने द्वारा  आयोजन को सफल बनाने में पूरा तनमन एक कर दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*