जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कोहरे के कारण 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द, नहीं चलेंगी ये ट्रेनें

3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का आदेश जारी किया जा रहा है। इनको कुछ दिनों के बाद चलाया जा सकता है।
 

अहमदाबाद-पटना स्पेशल हुयी रद्द

अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल भी नहीं चलेगी

गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल 20 दिनों के लिए बंद

भारतीय रेलवे की ओर से कोहरे के कारण संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का आदेश जारी किया जा रहा है। इनको कुछ दिनों के बाद चलाया जा सकता है।

रेलवे से जारी जानकारी के अनुसार इन गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है...

1.गाड़ी सं. 09447 अहमदाबाद-पटना स्पेशल (साप्ताहिक) -  15.01.25 से 26.02.25 तक
2.गाड़ी सं. 09448 पटना-अहमदाबाद स्पेशल (साप्ताहिक) -   17.01.25 से 28.02.25 तक

3.गाड़ी सं. 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल (साप्ताहिक) -  10.01.25 से 21.02.25 तक
4.गाड़ी सं. 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल (साप्ताहिक) -   13.01.25 से 24.02.25 तक

5.गाड़ी सं. 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल (साप्ताहिक) -   10.01.25 से 21.02.25 तक
6.गाड़ी सं. 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल (साप्ताहिक) -   13.01.25 से 24.02.25 तक

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*