जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कोलकाता जा रहा था हवाला का पैसा, रेलवे स्टेशन पर मिले 36 लाख

आरोपी मनीष वर्मा ने पकड़े जाने के बाद बताया कि वाराणसी में उसे यह नोटों से भरा बैग कोलकाता पहुंचाने के लिए दिया गया था। जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि पैसा हवाला मामले से जुड़ा हुआ है
 

कोलकाता जा रहे मनीष वर्मा के पास मिले 36 लाख

500 व 2000 के नोट बरामद

इनकम टैक्स विभाग को सौंपा गया मामला


चंदौली जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की टीमों ने सोमवार की रात चलाए गए एक चेकिंग अभियान के दौरान प्लेटफार्म नंबर एक-दो के पास से एक युवक को धर दबोचा उस दौरान उसके बैंक से 500-500 और ₹2000 के नोटों से भरा एक बैग मिला जिसमें तलाशी के दौरान कुल 36 लाख रुपए बरामद हुए हैं। पकड़ा गया यह युवक वाराणसी जिले का रहने वाला है, लेकिन उसके पास से पैसों से संबंधित कोई कागजात बरामद नहीं हुआ है।

36 lakh recover

आरोपी मनीष वर्मा ने पकड़े जाने के बाद बताया कि वाराणसी में उसे यह नोटों से भरा बैग कोलकाता पहुंचाने के लिए दिया गया था। जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि पैसा हवाला मामले से जुड़ा हुआ है और उसी के लिए कोलकाता जा रहा था। इस संदिग्ध व्यक्ति के गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आयकर विभाग को मामले की जानकारी देते हुए उस व्यक्ति को उसे सौंप दिया है।

 गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक रेलवे कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया जो कोलकाता जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था। पुलिस ने संदिग्ध के बैग की तलाशी ली तो उसमें नोटों की गड्डियां भरी मिलीं। उसको गिनवाया गया तो वहां 36 लाख रुपए निकले। युवक के पास पैसे से लेन-देन से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं होने के कारण उसे इनकम टैक्स विभाग को सौंप दिया गया है।

36 lakh recover

 

 पकड़ा गया आरोपी मनीष वर्मा है। यह वाराणसी जिले के पहाड़िया इलाके का रहने वाला है। वही इसको गिरफ्तार करने वाली टीम ने जीआरपी के इंस्पेक्टर सुरेश कुमार सिंह, आरपीएफ के इंस्पेक्टर संजीव कुमार के साथ-साथ संदीप, अमरजीत, गौरव, अरविंद समेत तमाम पुलिसकर्मी शामिल थे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*