रेल अफसरों ने रद्द कर दी हैं ये 8 ट्रेनें, आने-जाने के प्लान के पहले पढ़ लें ये खबर

4 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द
अलग अलग कारणों से रद्द रहेंगी ट्रेन
क्लोन ट्रेन को लेकर हुआ है ये फैसला
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनें भी शामिल
भारतीय रेल के अधिकारियों ने बढ़ती ठंड, शीतलहर और कोहरे के कारण लगातार ट्रेनों में हो रही देरी के चलते कुछ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है, जिसमें बरौनी नई दिल्ली क्लोन स्पेशल के साथ-साथ दरभंगा नई दिल्ली क्लोन स्पेशल शामिल है। इसके अलावा धनबाद जम्मूतवी स्पेशल और केएसआर बेंगलुरु दानापुर स्पेशल जैसी ट्रेनें शामिल हैं। इसमें से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं।

इसलिए यात्रियों से ट्रेन का टिकट बुक करने के पहले इन ट्रेनों के बारे में जानकारी लेने का निर्देश दिया गया है। रेलवे प्रशासन द्वारा निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन उनके सामने अंकित तिथियों को रद्द किया गया है -
1.गाड़ी सं. 02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल का परिचालन बरौनी से 28, 29, 30, 31 जनवरी तथा 01, 02, 03, 04, 05, 11, 12, 13, 14, 25, 26, 27, 28 फरवरी, 2025 को रद्द रहेगा।

2.गाड़ी सं. 02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन स्पेशल का परिचालन नई दिल्ली से 28, 29, 30, 31 जनवरी तथा 01, 02, 03, 04, 05, 11, 12, 13, 14, 25, 26, 27, 28 फरवरी, 2025 को रद्द रहेगा ।
3.गाड़ी सं. 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल का परिचालन दरभंगा से 28, 29, 30, 31 जनवरी तथा 01, 02, 03, 04, 05, 11, 12, 13, 14, 25, 26, 27, 28 फरवरी, 2025 को रद्द रहेगा ।
4.गाड़ी सं. 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल का परिचालन नई दिल्ली से 28, 29, 30, 31 जनवरी तथा 01, 02, 03, 04, 05, 11, 12, 13, 14, 25, 26, 27, 28 फरवरी, 2025 को रद्द रहेगा।
5.गाड़ी सं. 03309 धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल का परिचालन धनबाद से 28 जनवरी, 2025 को रद्द रहेगा।
6.गाड़ी सं. 03310 जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल का परिचालन जम्मूतवी से 29 जनवरी, 2025 को रद्द रहेगा ।
7.गाड़ी सं. 06509 केएसआर बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल का परिचालन केएसआर बेंगलूरू से 27 जनवरी तथा 03, 10 एवं 24 फरवरी, 2025 को रद्द रहेगा।
8.गाड़ी सं. 06510 दानापुर-केएसआर बेंगलूरु स्पेशल का परिचालन दानापुर से 29 जनवरी तथा 05, 12 एवं 26 फरवरी, 2025 को रद्द रहेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*