40 हॉकरों को मुगलसराय विधायक के हाथों मिला कंबल, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राणा सिंह रहे मौजूद
भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ का आयोजन
लाल बहादुर शास्त्री पार्क कंबल वितरण
40 समाचार पत्र वितरकों को दिया गया कंबल
चंदौली जिले में भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ द्वारा लाल बहादुर शास्त्री पार्क में आयोजित कंबल वितरण कराया गया जिसमें समाजसेवी व डॉक्टरों ने सहयोग किया। इस दौरान 40 समाचार पत्र वितरकों को कंबल वितरित किया गया। अतिथियों का माल्यार्पण व अंग वस्त्र देकर सम्मानित व गगन भेदी नारा लगाकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि रमेश जायसवाल विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि घना कोहरा शीत लहरी ठंड में आप लोग कड़ी मेहनत कर लोगों के घरों में अखबार पहुंचने का कार्य करते हैं। आप लोगों की कोई भी समस्या हो तो मुझे तत्काल बताओ। मेरे द्वारा उसका निदान किया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राणा सिंह ने कहा कि आप लोग नगर वासियों को देश दुनिया वह क्षेत्रीय समाचारों से अखबार देकर अवगत कराने का महान कार्य करते हैं, जो सोशल मीडिया में नहीं मिलता है।
संघ के प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने विधायक रमेश जायसवाल वह अतिथियों को समाचार पत्र विक्रेताओं के समस्याओं से अवगत कराया वह सरकारी सुविधा दिलवाने की मांग किया। जिला अध्यक्ष विजय जायसवाल व कार्यक्रम प्रभारी राकेश दत्त मिश्र ने कहा कि और कंबल की व्यवस्था कर वितरण करने का कार्य जिला के कोने-कोने में किया जाएगा।
कार्यक्रम में सर्वश्री रमेश जायसवाल, राणा सिंह, पारस चौरसिया, भागवत नारायण चौरसिया, विजय जायसवाल, अनिल तिवारी, राकेश दत्त मिश्रा, डॉक्टर नागेंद्र तिवारी, अमित कुमार शर्मा, धर्मेंद्र कुशवाहा, मदन यादव, कमलेश विश्वकर्मा, कयामुद्दीन अंसारी, राजेश सिंह, विमलेश पाठक, शाहिद अली, विशेश्वर, मोनू जायसवाल आदि लोग मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*