उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम में चंदौली से 5 खिलाड़ी शामिल, बिहार में होगा मुकाबला

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट सद्भावना कप 5-6 नवंबर 2022 जहानाबाद बिहार में होने वाले T-20 मैच में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम शुक्रवार रात्रि को रवाना हुई। जिसमें जनपद चंदौली से पांच खिलाड़ियों का चयन किया गया।

आप को बता दें कि चंदन कुमार सिंह कप्तान, निवासी बरठा, विजय कुमार सिंह, भिखारीपुर सुजीत कुमार केसरी, वसीम खान, अमित शामिल हैं । शेष खिलाड़ी श्रीप्रकाश, तनवीर, वारिस अली, अजमत, धर्मराज, शिव कार्तिक, अभिजीत और अशोक हैं।
इनका चयन होने पर नगर विधायक रमेश जायसवाल के साथ समाजसेवी व श्री सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश जिंदल, आनंद तोड़ी, आशाराम यादव, भानू चौबे, दीपू सरदार, निसार अहमद, चंद्रेश्वर जायसवाल, अंकित त्रिपाठी व प्रवीण अग्रहरि, आजाद सिंह, शौजब हुसैन आदि लोगों ने शुभकामनाएं दीं और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
यह जानकारी डिसएबल स्पोर्ट्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राजन त्रिपाठी ने दी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*