5 खाली वैगन पटरी से उतरने से दिनभर परेशान रहे रेल अफसर, शाम 7 बजे पटरी पर आयी गाड़ी
पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल के डाउन यार्ड में हादसा
दुर्घटना से रेल अफसरों में मची अफरातफरी
शाम में 7 बजे पटरी पर आयी मालगाड़ी
चंदौली जिले के पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल के डाउन यार्ड में मालगाड़ी के पांच खाली वैगन शनिवार की भोर में पटरी से उतर गए। सुबह सवा छह बजे हुई दुर्घटना से अफरातफरी मच गई। आननफानन में एआरटी (दुर्घटना राहत यान) भेजा गया। घंटों प्रयास के बाद वैगन को पटरी पर लाया जा सका। डीआरएम राजेश गुप्ता, मंडल संरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
रेलवे के डाउन मार्शलिंग यार्ड स्थित लूप लाइन नंबर 14 पर 58 बोगी की खाली मालगाड़ी का रैक पिछले तीन दिनों से खड़ी थी। शनिवार की सुबह सवा छह बजे मालगाड़ी की रैक को अप डिपार्चर यार्ड में ले जाया जा रहा था। मालगाड़ी आगे बढ़ी कि इंजन से 32 से 36 नंबर के बीच के पांच वैगन पटरी से उतर गए।
लोको पायलट ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी। वैगन के पटरी से उतरने की सूचना से अफरातफरी मच गई। आरपीएफ, पीडब्लुआई आदि पहुंच गए। जांच करने पर पता चला कि 1.27 मीटर रेल पटरी टूटी गई है। साढ़े आठ बजे दुर्घटना राहत यान मौके पर पहुंचा। इसमें सवार अधिकारी और कर्मचारियों की टीम वैगनों को पटरी पर लाने में जुट गए। पटरी से उतरे वैगन को छोड़ कर शेष हिस्से को आगे रवाना किया गया।
डीआरएम राजेश गुप्ता, वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी के साथ इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल की। शाम सात बजे के लगभग मालगाड़ी को पटरी पर लाया गया। दुर्घटना यार्ड में होने के कारण ट्रेनों के परिचालन पर किसी प्रकार का असर नहीं पड़ा। मंडल रेल प्रबंधक ने मालगाड़ी के बेपटरी होने के मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। इस दुर्घटना के बाद संबंधित अधिकारियों में खलबली मची है।
आरपीएफ के एसआई राजेश चंद, पीडब्लूआई आदि पहुंच गए। जांच में 1.27 मीटर रेल पटरी टूटी मिली। सूचना पर साढ़े आठ बजे दुर्घटना राहत यान मौके पर पहुंची। कर्मचारियों की टीम बोगी को पटरी पर लाने में जुट गई। बेपटरी कोच को छोड़ कर अन्य बोगियों को आगे के लिए रवाना किया गया।
डीआरएम राजेश गुप्ता, वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी के साथ इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल की। शाम सात बजे के करीब मालगाड़ी को पटरी पर लाया गया। मंडल रेल प्रबंधक ने जांच के आदेश दिए हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*