जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वाराणसी विकास प्राधिकरण की मुगलसराय में गड़ी नजर, पांच निर्माणाधीन बिल्डिंग सील

अधिकारियों की मानें तो निर्माणकर्ताओं ने बिना नक्शा व ले-आउट के ही बहुमंजिला इमारत खड़ी कर दी थी। ऐसे लोगों को हिदायत दी गई है कि नियम का उल्लंघन न करें।
 

वाराणसी विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई

 बिना नक्शा स्वीकृत व ले आउट के बना रहे थे बिल्डिंग

 बहु मंजिला इमारतों पर वीडीए ने की कार्रवाई

 5 अनाधिकृत निर्माणधीन बिल्डिंग को किया सील

चंदौली जिले में वाराणसी विकास प्राधिकरण की टीम पहले से अधिक एक्टिव हो गयी है। टीम ने अवैध रूप से बन रहे मकानों व दुकानों पर अपनी नजर गड़ा दी है। इसी क्रम में मंगलवार की शाम बड़ी कार्रवाई की थी। साथ ही साथ अनधिकृत रूप से बन रही पांच निर्माणाधीन बिल्डिंग को वीडीए अधिकारियों ने सील कर दिया था।

सभी जगहों की अधिकारियों ने जांच के बाद करवत,  सुभाष पार्क,  महावलपुर,  दुलहीपुर व बेचूपुर में कार्रवाई की। इससे अवैध निर्माण करवाने वालों में खलबली मच गई। 
अधिकारियों की मानें तो निर्माणकर्ताओं ने बिना नक्शा व ले-आउट के ही बहुमंजिला इमारत खड़ी कर दी थी। ऐसे लोगों को हिदायत दी गई है कि नियम का उल्लंघन न करें।
आपकों बता दें कि वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव सोमवार की देर शाम नगर में पहुंचकर जांच पड़ताल का काम किया था। इसके बाद बबलू जायसवाल के डांडी,  करवत में अनाधिकृत रूप से किए गए निर्माण, चितरंजन लाल विश्वकर्मा के बेचूपुर,  सुभाष पार्क के पास अनाधिकृत रूप से निर्माण,  खुशबू यादव के महावलपुर, परगना राल्हूपुर में ऑनलाइन नक्शा स्वीकृत और मनोज यादव के चार तल के निर्माण,  राखी जैन द्वारा बेचूपुर पर किए गए अनाधिकृत निर्माण को तत्काल सील कराया गया है।

ऐसी हालत में वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव ने आम जन समाज से अपील की की वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले आउट स्वीकृत प्लाट ही खरीदें और मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें, अन्यथा इस स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान वाराणसी विकास प्राधिकरण की  टीम में जोनल अधिकारी श्रीप्रकाश व अवर अभियंता पीएन दुबे सहित प्रवर्तन टीम के फील्ड कर्मी मौजूद थे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*