जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कार ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, पिकनिक मनाने जा रहे 5 युवक घायल, जांच में जुटी पुलिस

सभी घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से नजदीक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। गंभीर होने पर दोनों युवक को ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया।
 

कार ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर

नए साल का जश्न मनाने जा रहे युवक घायल

लाखापुर गांव के पास हुई दुर्घटना

कार चालक मौके से फरार

चंदौली जिले के अलीनगर थाना अंतर्गत लाखापुर गांव के समीप बुधवार की दोपहर में एक कार व ऑटो में दर्दनाक टक्कर हो गई। जिसमें नए साल का जश्न मनाने चकिया की तरफ जा ऑटो सवार अलीनगर क्षेत्र के 5 युवक घायल हो गये। सभी घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से नजदीक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। गंभीर होने पर दोनों युवक को ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। मौके लर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

accident

आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक अलीनगर थानाक्षेत्र के 4 युवक क्रमशः ऑटो मालिक विजय गोंड 32 वर्ष, बलिंदर यादव  45, शाहनवाज 22, अशोक चौहान 40  व चालक ऑटो संख्या यूपी 65 एमटी 1879 से नये वर्ष पर जश्न मनाने के लिए चकिया नौगढ़ मार्ग स्थित राजदारी देवदरी जलप्रपात जा रहे थे। जैसे ही उनकी ऑटो नियामताबाद गांव से थोड़ा पहले लाखापुर गांव के समीप पहुंची ही थी कि एक चार पहिया वाहन संख्या यूपी 65 बी डी 8582 ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार चालक सहित सभी पांचो लोग घायल हो गये।

accident

बताते चलें कि दुर्घटना के बाद कार छोड़कर चालक सहित सभी सवार वाहन का कागज लेकर मौके से फरार हो गये।  स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को देकर ऑटो को उठाकर खड़ा किया और सभी घायलों को नजदीक के सूर्या हॉस्पिटल में भर्त्ती कराया जिसमें शाहनवाज और बलिंदर यादव की स्थिति गम्भीर होने पर चिकित्सकों से बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। जहाँ दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

accident

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*