जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अमृत सरोवर योजना के तहत नियमताबद ब्लाक के अंतर्गत बनेंगे 6 तालाब

चंदौली जिला के नियामताबाद स्थानीय विकास खंड में छह ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब खोदे जाएंगे। तालाब की खोदाई के बाद इसका सुंदरीकरण भी किया जाएगा
 

मनरेगा से खुदाई के बाद स्नान के लिए घाट का निर्माण कराया जाएगा

ग्रामीणों को बैठने के लिए बेेंच, टहलने के लिए फुटपाथ भी बनाया जाएगा

चंदौली जिला के नियामताबाद स्थानीय विकास खंड में छह ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब खोदे जाएंगे। तालाब की खोदाई के बाद इसका सुंदरीकरण भी किया जाएगा। यह कार्य ग्राम पंचायत के 15वें वित्त खाते से किया जाएगा।

नियामताबाद विकास खंड के गोधना, गौरी, बरहुली, सहजौर, मन्नापुर, रंगौली के गांव में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब की खोदाई की जाएगी। मनरेगा से खुदाई के बाद स्नान के लिए घाट का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही रैंप का निर्माण किया जाएगा। तालाब के चारों तरफ पौधरोपण किया जाएगा। ग्राम पंचायत के 15वें वित्त खाते से तालाब के चारों तरफ खंभे से प्रकाश के लिए विद्युतिकरण किया जाएगा। ग्रामीणों को बैठने के लिए बेेंच, टहलने के लिए फुटपाथ भी बनाया जाएगा। यहां सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जायेगा। साफ सफाई स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इन ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत जियो टैग किया जा रहा है। मस्टर रोल मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

इस संबंध में खंड विकास अधिकारी ज्वाला यादव ने बताया कि मनरेगा के तहत छह ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब की खोदाई की जाएगी। सुंदरीकरण का कार्य ग्राम पंचायत के 15वें वित्त से किया जाएगा

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*