जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

64वीं अखिल भारतीय रेलवे कुश्ती चैंपियनशिप, पूर्व मध्य रेलवे की टीम ने जीते 4 मेडल

पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल के पहलवानों ने आगरा में 13 से 15 दिसंबर तक आयोजित 64वें अखिल भारतीय रेलवे कुश्ती चैंपियनशिप में पूर्व मध्य रेलवे की ओर से खेलते हुए पीडीडीयू मंडल का परचम लहराया है।
 

 मंडल के पहलवानों ने आगरा में जीता मेडल

13 से 15 दिसंबर तक आयोजित थी कुश्ती

चार खिलाड़ियों ने एक रजत सहित चार पदक जीते

 

चंदौली जिले के पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल के पहलवानों ने आगरा में 13 से 15 दिसंबर तक आयोजित 64वें अखिल भारतीय रेलवे कुश्ती चैंपियनशिप में पूर्व मध्य रेलवे की ओर से खेलते हुए पीडीडीयू मंडल का परचम लहराया है। यहां के चार खिलाड़ियों ने एक रजत सहित चार पदक जीते हैं।

पूर्व मध्य रेलवे की टीम में शामिल पवन कुमार पाल ने कुश्ती में रजत पदक प्राप्त किया। वहीं रोमन शैली में अमित कांस्य पदक प्राप्त किए। इसी तरह फ्री स्टाइल में अरुण, मनजीत ने भी कांस्य पदक प्राप्त किया। सभी खिलाड़ियों ने अपनी अपनी श्रेणी में जोरदार प्रदर्शन किया।

इनके साथ कुश्ती कोच अंतरराष्ट्रीय पहलवान केके यादव उर्फ कन्हैया, संतोष कुमार यादव, सहायक कोच जोगिंदर सिंह, मोती सिंह यादव, कैलाश नाथ यादव टीम मैनेजर रहे। पदक जीतकर लौटने के बाद  मंडल क्रीड़ा संघ पीडीडीयू खेल अधिकारी मोहम्मद इकबाल, महासचिव शंभूनाथ महतो आदि ने सभी खिलाड़ियों को मेडल जीतने पर बधाई दी है और आगामी प्रतियोगिताओं में और बेहतर प्रदर्शन के लिए मेहनत करने की नसीहत दी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*