जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पटना इंदौर एक्सप्रेस से 7 नाबालिग बच्चे बरामद, बिहार से जो रहे थे इंदौर

रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत को मुखिबर से सूचना मिली थी कि बिहार के सीतामढ़ी जिले के कुछ बच्चे ह्यूमन ट्रैफिकिंग करके इंदौर की ओर ले जाए जा रहे हैं।
 

7 नाबालिग बच्चों को पुलिस ने पकड़ा

सीतामढ़ी से जा रहे थे इंदौर

ट्रेन से उतार कर जीआरपी को सौंपे गए बच्चे


 चंदौली जिले की बचपन बचाओ आंदोलन की टीम के साथ-साथ सीआईबी टास्क फोर्स ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए पटना इंदौर एक्सप्रेस की एक बोगी से पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर 7 नाबालिग बच्चों को बरामद किया है।

बताया जा रहा है कि इन बच्चों को बाल मजदूरी के लिए इंदौर की ओर ले जाया जा रहा था। तभी बच्चों के बरामदगी के बाद विधिक कार्रवाई करते हुए जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया है। ट्रेन से उतारे गए सारे बच्चे बिहार के सीतामढ़ी जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।

 जानकारी में बताया जा रहा है कि रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत को मुखिबर से सूचना मिली थी कि बिहार के सीतामढ़ी जिले के कुछ बच्चे ह्यूमन ट्रैफिकिंग करके इंदौर की ओर ले जाए जा रहे हैं। यह सभी बच्चे पटना इंदौर एक्सप्रेस 19314 अप पटना इंदौर एक्सप्रेस के एक बोगी में सवार हैं। इसके बाद तत्काल रेलवे सुरक्षा बल के जवानों में ट्रेन के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर पहुंचने पर जनरल कोच में चेकिंग करते हुए 7 नाबालिग बच्चों को बरामद कर लिया और उनको ट्रेन से उतार कर पूछताछ के लिए थाने ले आए।

 बताया जा रहा है कि इन सभी बच्चों को फैक्ट्री में काम करने के लिए माता-पिता को लालच देकर ले जाया जा रहा था। इस अभियान के दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय पोस्ट के उप निरीक्षक आरएन राम, अमरजीत दास, प्रधान आरक्षी आरसी यादव, सीआईबी के सहायक उप निरीक्षक सतीश सिंह और सिपाही पवन कुमार, अवधेश कुमार तथा टास्क फोर्स टीम के सिपाही अक्षय लाल यादव व बचपन बचाओ आंदोलन के सदस्य और डीडीयू टीम के प्रोजेक्ट अधिकारी चंदन गुप्ता इस कार्यवाही में शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*