ट्रेन चेन पुलिंग कर चल रही थी शराब तस्करी, अलीनगर पुलिस और RPF ने 7 तस्करों को किया गिरफ्तार

अलीनगर पुलिस टीम व RPF की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता
3 लाख की अवैध शराब बरामद
ट्रेन रोकने के लिए करते थे सुनसान जगहों पर चेन पुलिंग
चंदौली जनपद में अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए अलीनगर पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अहमदाबाद-विकली सुपरफास्ट ट्रेन में अवैध शराब ले जा रहे सात अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इन तस्करों के पास से 212.88 लीटर अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद की गई, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई जा रही है।

चेन पुलिंग के ज़रिए करते थे तस्करी
पुलिस के अनुसार, ये तस्कर सुनसान स्थानों पर ट्रेनों की चेन खींचकर (चेन पुलिंग) उस दौरान शराब लादते और उतरते थे। यह पूरी प्रक्रिया एक संगठित गिरोह द्वारा संचालित की जाती थी, जो उत्तर प्रदेश से सस्ती शराब खरीदकर उसे शराबबंदी वाले बिहार राज्य में ऊंचे दामों पर बेचते थे।

5 जून को अलीनगर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा और RPF के उपनिरीक्षक निशांत कुमार के नेतृत्व में टीम ने सूचना के आधार पर कुछमन स्टेशन के आउटर पर पोल संख्या 745/20 के पास छापेमारी की। ट्रेन रुकते ही 07 तस्करों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
बरामदगी का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से विभिन्न ब्रांड की कुल 212.88 लीटर अवैध शराब बरामद हुई, जिसमें शामिल हैं:
- हेवर्ड्स 5000 बीयर – 209 केन
- किंगफिशर बीयर – 106 केन
- एलीफैंटा बीयर – 72 केन
- आफ्टर डार्क – 41 पीस
- रॉयल स्टैग – 16 बोतल
इसके अलावा तस्करों के पास से पांच मोबाइल फोन व नगद रुपये भी बरामद किए गए हैं।
सभी आरोपी बिहार के निवासी
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सागर भारती, सूरज कुमार, मोनू कुमार, चंदन कुमार, सुमन कुमार, कुणाल कुमार और पंकज कुमार के रूप में हुई है। ये सभी पटना और गया जिले के निवासी हैं, जिनकी उम्र 19 से 20 वर्ष के बीच है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग उत्तर प्रदेश की दुकानों से शराब खरीदकर अधिक लाभ कमाने के लिये ट्रेनों में शराब लेकर चेन पुलिंग करके स्वयं व अपने साथियों को ट्रेन में चढा लेते हैं। इसी शराब को बिहार ले जाकर ऊँचे दामों में बेंचकर मुनाफे को बराबर बराबर बांट लेते हैं। हम सभी लोग शराब लेकर अहमदाबाद विक्ली सुपरफास्ट ट्रेन से बिहार जाने के लिये कुछमन स्टेशन से करीब 1 किमी पहले चेन पुलिंग कर ट्रेन रोककर चढ़कर बिहार जाने का प्रयास कर रहे थे। हम सभी लोग दिनांक 04.06.2025 को गंज ख्वाजा स्टेशन के पहले चेन पुलिंग कर शराब लेकर चढ़ रहे थे कि पुलिस वाले आ गये थे लेकिन ट्रेन चल दी थी और हम लोग बच गये थे। इसीलिए आज हम लोग कुछमन स्टेशन के पास ही ट्रेन में चेन पुलिंग कर शराब लेकर चढ़ने की सोचे थे।
हाल के दिनों में कई थानों में इस गिरोह के खिलाफ विभिन्न मामले दर्ज किए गए हैं। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों पर आबकारी अधिनियम की धारा 60/63 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अलीपुर विनोद कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी जफरपुरवा गिरीश चंद्र राय, चौकी प्रभारी लौदा अनंत कुमार भार्गव, चौकी प्रभारी आलू मिल अनिल कुमार यादव, चौकी प्रभारी भूपौली अमित कुमार सिंह, रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक निशांत कुमार, कांस्टेबल दीपक यादव, विजय कोरी, शिव शंकर यादव, राहुल खरवार, शैलेंद्र यादव, धर्मेंद्र कुमार, कमलेश कुमार पटेल शामिल रहें ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*