आदित्य लांग्हे के फरमान पर हो रहा ई-रिक्शा चालकों का चालान, 9 माइनर चालकों पर एक्शन

मुगलसराय में चलाया गया चेकिंग अभियान
यातायात पुलिस टीम के द्वारा कम उम्र के ई-रिक्शा चालकों पर कार्रवाई
विशेष चेकिंग अभियान में 9 माइनर चालकों का चालान
चंदौली जनपद में यातायात पुलिस ने कम उम्र के ई रिक्शा चालकों के विरुद्ध अभियान चलाया है। पुलिस को बार-बार इस बात की शिकायत मिल रही थी कि जनपद में मुगलसराय व वाराणसी की ओर से अक्सर कम उम्र के ई-रिक्शा चालक गाड़ी चलाते देखे जाते हैं और सवारी ढोने का काम करते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है। इसी शिकायत पर यातायात पुलिस टीम ने एक विशेष अभियान चलाया है और उनके खिलाफ कार्यवाही की है। इस दौरान कुल 9 ई-रिक्शा वाहनों का चालान किया गया है और अन्य लोगों को चेतावनी भी जारी की गई है।

जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी यातायात नामेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण तथा यातायात प्रभारी सुरेन्द्र यादव व सभी यातायात अधिकारियों व कर्मचारीगण के द्वारा बढ़ती हुयी सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पालन करने हेतु जैसे- नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने व दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया।
इसके साथ-साथ सभी को अवगत कराया गया कि कार या अन्य बड़े वाहनों को चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग व दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।
इसी अभियान के क्रम में आज दिनांक 16 मार्च 2025 को जनपदीय यातायात पुलिस टीम द्वारा कम उम्र के युवकों द्वारा ई-रिक्शा चलाने पर 9 ई-रिक्शा वाहनों का चालान किया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*