जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

करोड़ों का राजस्व देने वाली चंधासी पर आप का प्रदर्शन, कोयला मंडी में उड़ती धूल में फहराया तिरंगा

जब बनारस एयरपोर्ट पर मंत्री, विधायक, सांसद उतरते हैं। इसी रास्ते से होकर के चंदौली में प्रवेश करते हैं। चंधासी में धूल उड़ रही है, धूल का गुबार है, दिन में  ही यहां रात नजारा है, चंधासी की धूल में तमाम हानिकारक तत्व  हैं, जो किसी सामान्य आदमी के मौत के लिए काफी हैं।
 

भाजपा सरकार गरीबों

राहगीरों को बांट रही है मौत

संतोष कुमार पाठक ने लगाया आरोप

चंदौली जिले में आम आदमी पार्टी द्वारा आज एशिया की सबसे बड़ी कोल मंडी में गंदगी हटाओ झाड़ू चलाओ अभियान चलाया गया। तदुपरांत चंधासी के धूल के बीच तिरंगा शाखा लगाकर, राष्ट्रध्वज फहराया तथा मुगलसराय में ही रह रहे   विधायक व नगरपालिका के चेयरमैन तथा चंदौली के सांसद द्वारा किए जा रहे कमीशन खोरी व भ्रष्टाचार के खेल को उजागर किया गया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता 'अमीरों पैसा कमाते हो गरीबों की जान लेते हो',  अमीरों की कमाई गरीबों की जानलेवा धूल नहीं चलेगी नहीं चलेगी, आम आदमी पार्टी आएगी कोल मंडी को यहां से हटाएगी, आम आदमी पार्टी आएगी सुंदर चंदासी बनाएगी, आम आदमी पार्टी आएगी नगर पालिका को भ्रष्टाचार मुक्त कराएगी आदि नारे लगा रहे थे।

 Chandhasi Coal Mandi

 इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने कहा कि चंधासी एशिया की सबसे बड़ी कोल मंडी है। यहां से करोड़ों का राजस्व राज्य सरकार को मिलता है। जब बनारस एयरपोर्ट पर मंत्री, विधायक, सांसद उतरते हैं। इसी रास्ते से होकर के चंदौली में प्रवेश करते हैं। चंधासी में धूल उड़ रही है, धूल का गुबार है, दिन में  ही यहां रात नजारा है, चंधासी की धूल में तमाम हानिकारक तत्व  हैं, जो किसी सामान्य आदमी के मौत के लिए काफी हैं।
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि चंधासी अमीरों के करोड़ों कमाने का अड्डा है, लेकिन गरीब लोगों के लिये,  बनारस आने जाने वाले लोगों के भ्रष्टाचार का बीमारी का सबब मौत का बन गया है। लोग चंधासी से आना या जाना नहीं चाहते हैं। इस अवसर पर जीटी रोड चंधासी हनुमान मंदिर पर धूल के बीच तिरंगा कराया गया। तिरंगा शाखा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं व तिरंगा सेवियों ने तिरंगा शाखा की शपथ ली व राष्ट्रगान गया।  

इस अवसर पर जिला महासचिव प्रवीण चौबे ने कहा कि आम आदमी पार्टी सुंदर नगर बसाने का संकल्प लेती है। जिला उपाध्यक्ष ज्ञान पांडेय ने कहा कि आम आदमी पार्टी देश की सबसे तेजी से उभरती हुई पार्टी है। जिला सचिव राजकुमार खरवार ने कहा आम आदमी पार्टी को गंदगी हटाने आता है। हम चंधासी की धूल भी हटाएंगे ।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, जिला महासचिव प्रवीण चौबे, जिला कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश भारती, राजकुमार खरवार, गोलू साहनी, युधिष्ठिर पांडे, रिजवान अहमद, रविंद्र पासवान,  नीरज साहनी, राजेश द्विवेदी, उर्फ मुन्नु गुरु, लक्ष्मण विश्वकर्मा, सोनू कसौधन,  वेदनाथ भारती, लाल बिहारी चौबे, राजकुमार राम  भवन, ज्ञान पांडेय, सोनू साहनी, उपेंद्र रामदयाल साहनी, दिनेश साहनी, नीरज साहनी आदि लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*