जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रेलवे सुरक्षा बल ने सहयोगियों के साथ चलाया संयुक्त जागरूकता कार्यक्रम

रेल यात्रियों को अपने यात्रा के दौरान सुरक्षित एवम  सतर्क रहने, अपने सामान की सुरक्षा करते रहने के लिए जागरूक करने की कोशिश की गयी।
 

डीडीयू जंक्शन पर चलाया गया जनजागरुकता अभियान

मानवाधिकार समस्या एवम् समाधान सहायता संघ एवम संस्कार भारती ने की मदद

रेलयात्रियों को दिए गए टिप्स

चंदौली जिले के  डीडीयू जंक्शन पर सासाराम के मानवाधिकार समस्या एवम् समाधान सहायता संघ, संस्कार भारती संस्था चन्दौली एवम् रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू की टीम द्वारा प्लेटफार्मों पर एवम् ट्रेनों में यात्री जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें रेल यात्रियों को अपने यात्रा के दौरान सुरक्षित एवम  सतर्क रहने, अपने सामान की सुरक्षा करते रहने के लिए जागरूक करने की कोशिश की गयी।

इस दौरान बताया गया की यात्रा के दौरान अपने सामान व बैग, मोबाईल, लैपटॉप आदि पर स्वयं निगरानी करें,  पॉकेटमारों से सावधान रहें, रेलवे ट्रैक को अनाधिकृत रुप से पार न करें, यात्रा के दौरान अनजान लोगों से दोस्ती न करें, किसी सह यात्री द्वारा दिया गया किसी प्रकार का कोई भी खाने पीने का सामान लें, नशाखुरानी से सावधान रहें, आसपास कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखने पर आरपीएफ या जीआरपी को तुरन्त सूचित करें जैसी तमाम बातों की जानकारी दी गयी।

Awareness at ddu

इसके साथ साथ बिना टिकट यात्रा नहीं करने, रेलगाड़ी के पायदान व गेट पर खड़े होकर या बैठकर यात्रा नहीं करने, रेल परिसर में जहां तहां गंदगी न फैलाने व हमेशा कूरेदान का इस्तेमाल करने, पोर्टिको एरिया में अपने अपने गाड़ी को निर्धारित स्थान पर ही पार्क करने तथा रेलवे में कोई भी समस्या होने पर हमेशा रेलवे के टोल फ्री नंबर 139 का इस्तेमाल करने, भूले भटके बच्चो के लिए चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 का इस्तेमाल करने व आरपीएफ या जीआरपी को तुरन्त सूचित करने की सलाह दी गयी। 

जागरुकता अभियान में  रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के निरीक्षक प्रभारी  संजीव कुमार,  उप निरीक्षक अमरजीत दास, महिला उप निरीक्षक सरिता गुर्जर, सहायक उपनिरीक्षक आकाश रंजन कुमार, मेरी सहेली टीम व स्टाफ एवम्  मानवाधिकार समस्या एवम् समाधान सहायता संघ के डायरेक्टर संजय कुमार गुप्ता एवम् राष्टीय सचिव स्वीटी कुमारी , संस्कार भारती संस्था के डीडीयू चन्दौली उपाध्यक्ष अनिता कुशवाहा, गीता आदि शामिल रहे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*