जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अमोघपुर गांव में विद्यालय के बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य शुरू, देखने पहुंचे BDO राहुल सागर

बाउंड्री वाल का निर्माण होने से विद्यालय के अध्यापक गण खुश थे, तो वही गांव के सम्मानित जन प्रधान द्वारा कराए जा रहे कार्य से संतुष्ट थे। सबने कहा कि स्कूल के लिए यह एक जरूरी कार्य था।
 

चन्दौली जिले के नियामताबाद ब्लाक अंतर्गत अमोघपुर गांव में कम्पोजिट विद्यालय की बाउंड्री वॉल टूट जाने से विद्यालय के छात्र-छात्राओं वह अध्यापकों को भी काफी असुविधा हो रही थी। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह ने संबंधित अधिकारियों और ग्राम प्रधान को लिखित आवेदन पत्र इस संदर्भ में दिया था, जिसके बाद इसका निर्माण कराने का काम शुरु कराया गया। 

BDO Inspection

बता दें कि खंड विकास अधिकारी राहुल सागर, ग्राम प्रधान सुनील चौहान, ग्राम पंचायत अधिकारी संजय शर्मा विद्यालय पर पहुंचे। विद्यालय के बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य को देखकर प्रसन्नता भी जाहिर की। प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय के बाउंड्री वाल का निर्माण होने से बच्चों, अध्यापक और अध्यापिकाओं को सुरक्षा प्राप्त होगी और ग्राउंड में घुमंतु जानवरों का आना जाना भी बंद हो जाएगा। साथ ही घुमंतू प्रवृत्ति के बच्चों का भी आवागमन बंद होगा। 

बाउंड्री वाल का निर्माण होने से विद्यालय के अध्यापक गण खुश थे, तो वही गांव के सम्मानित जन प्रधान द्वारा कराए जा रहे कार्य से संतुष्ट थे। सबने कहा कि स्कूल के लिए यह एक जरूरी कार्य था।

इस दौरान खंड विकास अधिकारी राहुल सागर, एडीओ पंचायत मनोज कुमार सिंह, ग्राम प्रधान सुनील चौहान, ग्राम पंचायत अधिकारी संजय कुमार शर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह सहित अध्यापक गण मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*