जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाबा योगेंद्र का 100वां जन्म दिवस मना कर दी गई श्रद्धांजलि

यह कार्यक्रम बाबा जी के जन्म दिवस 7 जनवरी से 26 तक मनाए जा रहे आराधना कार्यक्रम के क्रम में आयोजित था।
 

 

 चन्दौली जिले के मुगलसराय क्षेत्र  रविनगर पथरा स्थित श्री श्याम वाटिका में संस्कार भारती के कैंप कार्यलय पर संस्था के पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर बाबा योगेंद्र का 100वां जन्म दिवस मना कर उनको श्रद्धांजलि देते हुए उनके कृतित्व पर प्रकाश डाला।  


बता दें कि यह कार्यक्रम बाबा जी के जन्म दिवस 7 जनवरी से 26 तक मनाए जा रहे आराधना कार्यक्रम के क्रम में आयोजित था। इस कड़ी में एक वृहद संगोष्ठी व भारत माता पुजानोत्सव का भी कार्यक्रम होगा।  इस अवसर पर संस्कार भारती के काशी विभाग प्रमुख सुधीर पाण्डेय ने कहा कि पद्मश्री बाबा एक कला ऋषि थे। देश कलाकारों को संस्कार भारती रूपी वृक्ष लगाया और सबको एक पहचान दिलाई। हम सबका यह सौभाग्य है कि बाबा का कई पर अपने नगर और जनपद में आगमन हुआ और हम सबको सानिध्य प्राप्त हुआ।


इस दौरान  सुधीर भास्कर राव पाण्डे, डा मनोज सिंह, शरदचंद्र मिश्र, रवि प्रसाद, चंद्रभूषण लाल श्रीवास्तव, सुरेंद्र राजदीप,  सुनील केशरी, भानू शंकर चौबे, अनिता कुशवाहा उपस्थित रहे। अध्यक्षता सुधीर भास्कर राव पाण्डे व संचालन सुरेश अकेला ने किया।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*