जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा नियामताबाद द्वारा मास कस्टमर कांटेक्ट मीटिंग किया गया आयोजन

क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार सिंह द्वारा बैंक में चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि ग्राहक शाखा से संपर्क कर किसान क्रेडिट कार्ड ऋण प्राप्त कर सकते हैं।

 

चन्दौली जिले के नियामताबाद  स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक द्वारा मास कस्टमर कांटेक्ट मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें शाखा के सम्मानित ग्राहक व गांव के व्यवसायी, कृषक, सेवानिवृत्त शिक्षक आदि  उपस्थित हुए और इसका लाभ भी उठाया।

बताते चलें कि बड़ौदा यूपी बैंक के महाप्रबंधक एम. के. हालदार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक के विभिन्न ऋण उत्पादों को स्वयं सहायता समूहों के बारे में विस्तार से कृषकों और व्यवसायियों को बताना जरूरी है। वहीं क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार सिंह द्वारा बैंक में चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि ग्राहक शाखा से संपर्क कर किसान क्रेडिट कार्ड ऋण प्राप्त कर सकते हैं।

इस दौरान राजेश कुमार सिंह ,आदित्य कुमार, राजू , राहिल, भोला गुप्ता एफपीओ, रीमा, सुजीत, सतीश सिंह, भोला बिंद, विकास गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक अर्जुन त्रिपाठी ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*