जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नियमताबाद ब्लॉक में दिव्यांगों को लाभ देने के लिए किया गया शिविर आयोजन

नियमताबाद ब्लॉक सभागार में दिव्यांग जनों को शिविर के माध्यम से लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है।
 

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की पहल

दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण देने की तैयारी

चंदौली जिले के नियमताबाद ब्लॉक में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा ब्लॉक सभागार के प्रांगण में दिव्यांगों को विशेष लाभ देने के लिए शुक्रवार को एक शिविर का आयोजन किया गया।

बताते चलें कि नियमताबाद ब्लॉक सभागार में दिव्यांग जनों को शिविर के माध्यम से लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है। दिव्यांगजन पेंशन के लिए 7 आवेदन आए, दिव्यांग मेडिकल हेतु 19 आवेदन आए, ट्राई साइकिल के लिए 35 आवेदन, वहीं विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए 18 आवेदन दिव्यांग जनों ने दिए। शिविर का लाभ लेने के लिए ब्लॉक परिसर में सुबह से ही दिव्यांगों की भीड़ जुटने लगी थी। 

Camp For Divyang Jan Benefits

वहीं जिला दिव्यांग अधिकारी राजेश नायक ने बताया कि जनपद में दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण को उपलब्ध कराने की योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरणों से लाभान्वित कराने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। दिव्यांग विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी शिविर में उपस्थित दिव्यांगों को योजनाओं के बारे में जानकारियां उपलब्ध कराई।


इस दौरान जिला दिव्यांग अधिकारी राजेश नायक, कनिष्ठ सहायक पीयूष मणि त्रिपाठी, चंद्रशेखर मौर्य उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*