'प्रमुखजी' को याद कर नारा लगाकर निकाला कैंडल मार्च, भावुक दिखे मुस्लिम समुदाय के लोग

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र लौंदा गांव में स्वर्गीय पूर्व ब्लाक प्रमुख विरेंद्र नाथ सिंह के दसवां के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मंगलवार को श्रद्धांजलि दी। वहीं हनुमान मंदिर से लेकर बगीचा तक कैंडल मार्च निकाल कर प्रमुखजी को नमन किया गया।

बता दें कि स्व. विरेन्द्र नाथ सिंह का मख़दुमाबाद लौंदा गांव से एक खास लगाव था। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय प्रमुखजी को याद कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया।
इस मौके पर खुर्शीद प्रधान ने कहा कि प्रमुख जी के अपने दौर में सबसे बड़े जमीनी नेताओं में शुमार किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रमुख जी लोगों को सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। गरीबों, जनजातियों, दलितों की सेवाओं के लिए अनेक प्रकल्प खड़े किए। वे सभी के हितों में हमेशा अपनी बात बेबाकी से रखते थे। प्रमुख जी का जाना बहुत बड़ी क्षति है। वे उद्भट विद्वान एवं अद्भुत व्यक्ति थे।
वहीं राजू सिद्दीकी ने चंदौली नरेश अमर रहे, अमर रहे के नारे लगाकर उनको याद किया। उन्होंने कहा कि उनका व्यवहार हमेशा एक सा रहा। प्रमुख जी का सामाजिक जीवन हो या पारिवारिक जीवन सबको जोड़ कर चलने वाले बहुमुखी प्रतिभा के धनी एक राजनेता थे।
वहीं शोक सभा में कई ग्रामवासी उपस्थित होकर उनके व्यवहार के बारे में चर्चा की। साथ ही कहा कि चंदौली की राजनीति में काफी सराहनीय योगदान रहा है। इस अवसर पर सद्दाम हुसैन, निशू तिवारी, हारून, हरीश, मामून, फैजान साबरी, कौशर, मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*