जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

क्राइस्ट द किंग बाल यीशु चर्च में कई कार्यक्रमों की तैयारी, 10 हजार लोगों के एकत्रित होने की संभावना

चर्च के वार्षिक कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है। देश के तीन बाल यीशु तीर्थ चर्च में शामिल यूरोपियन कॉलोनी स्थित चर्च से प्रतिवर्ष दिसंबर से पहले अथवा नवंबर के आखिरी रविवार को शोभायात्रा निकाली जाती है।
 



यूरोपियन कॉलोनी में स्थित है क्राइस्ट द किंग बाल यीशु चर्च

हर साल होता है बड़ा आयोजन

बाहर से आ रहे हैं विशिष्ट अतिथि

चंदौली जिले के मुगलसराय में यूरोपियन कॉलोनी में स्थित क्राइस्ट द किंग बाल यीशु चर्च से 27 नवंबर को बाल यीशु के महापर्व पर शोभायात्रा निकाली जाएगा। इसमें देश भर से दस हजार से अधिक मसीही समुदाय के लोग शामिल होंगे। शोभायात्रा के बाद मिस्सा बलिदान और नोविना प्रार्थना की जाएगी।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इसके पूर्व साप्ताहिक पूजा के तहत चर्च में सोमवार को चंगाई प्रार्थना की शुरुआत होगी। चर्च के वार्षिक कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है। देश के तीन बाल यीशु तीर्थ चर्च में शामिल यूरोपियन कॉलोनी स्थित चर्च से प्रतिवर्ष दिसंबर से पहले अथवा नवंबर के आखिरी रविवार को शोभायात्रा निकाली जाती है। इसमें देश के कोने-कोने से मसीही समुदाय के लोग शामिल होते हैं। इसकी तैयारी एक माह पहले से ही शुरू हो जाती है।


आपको बता दें कि शोभायात्रा में डेढ़ दशक पहले तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा भी शामिल हो चुके हैं। चर्च के फादर विजय शांतिराज ने बताया कि कोरोना के कारण दो वर्षों तक बहुत सीमित दायरे में वार्षिकोत्सव मनाया गया था। इस वर्ष भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, सोनभद्र सहित पूर्वांचल के सभी जिलों के साथ यूपी के प्रयागराज, गोरखपुर, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, एमपी, छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न इलाकों से दस हजार से अधिक लोग शामिल होंगे।

शोभायात्रा में मुख्य अतिथि मुंबई से प्रेसिडेंट मिस्टर स्टीवेन मेंडोसा और वाराणसी धर्म प्रांत के विशप यूनिज जोसेफ होंगे। शोभायात्रा के पूर्व साप्ताहिक पूजा सोमवार से शुरू होगी। पहले तीन दिनों तक शाम छह बजे से आठ बजे तक चंगाई प्रार्थना, विशेष पूजा और प्रवचन होगा। वहीं बृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक विशेष पूजा होगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*