जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ध्यान दीजिए.. चंदौली जिले के मरीज की डेंगू से ट्रॉमा सेंटर में मौत, कई दिनों से हो रहा था इलाज

मिली जानकारी के अनुसार कैथापुर निवासी रितेश यादव की पत्नी प्रीती यादव को डेंगू होने के बाद वाराणसी जिले में स्थित ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर इलाज कराया जा रहा था।
 

महिला मरीज की डेंगू से ट्रॉमा सेंटर में मौत

कैथापुर निवासी रितेश यादव की पत्नी प्रीती यादव की मौत


चंदौली जिले में डेंगू का प्रकोप दिखने लगा है और अब यह जानलेवा साबित होने लगा है।  मुगलसराय क्षेत्र के कैथापुर निवासी 24 वर्षीय विवाहिता की डेंगू से इलाज के दौरान मौत हो गई। पिछले कुछ दिनों से वाराणसी स्थित ट्रॉमा सेंटर में उसका इलाज चल रहा था। घटना से परिजन सदमे में हैं।

मिली जानकारी के अनुसार कैथापुर निवासी रितेश यादव की पत्नी प्रीती यादव को डेंगू होने के बाद वाराणसी जिले में स्थित ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर इलाज कराया जा रहा था। रितेश ने बताया कि डेंगू की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पत्नी को इलाज के लिए वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर ले गए। प्लेटलेट्स दिन पर दिन कम होता चला गया। चिकित्सकों के प्रयास के बाद भी गुरुवार को प्रीती की मौत हो गई। 

बताया जा रहा है कि हृदयपुर गांव की रहने वाली प्रीती की पांच वर्ष पूर्व ही कैथापुर निवासी रितेश से शादी हुई थी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। डेंगू का प्रकोप दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। जरा सी असावधानी जानलेवा साबित हो रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*