जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दुलहीपुर महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा की लड़ाई जारी, सांसद तक पहुंचायी जा रही है मांग

पड़ाव से गोधना तक बन रही सिक्स लेन के विरोध में दुलहीपुर और महाबलपुर के व्यापारियों ने दुलहीपुर महाबलपुर बचाव संघर्ष मोर्चा का गठन किया है।
 

व्यापारियों की जायज मांगों का समर्थन करने की मांग

 सांसद प्रतिनिधि शिवशंकर पटेल सांसद तक पहुंचाएंगे बात

व्यापारियों को हर हाल में न्याय दिलाने की होगी पहल


चंदौली जिले की दुलहीपुर महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा की एक बैठक रविवार की रात बैठक करके सांसद प्रतिनिधि शिवशंकर पटेल से सामने अपना प्रस्ताव रखा है। इस दौरान व्यापारियों की बात को कैबिनेट मंत्री व सांसद  के समक्ष रखने का भरोसा दिया। कहा कि समस्याओं का समाधान किया जाएगा और व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए काम किया जाएगा।

पड़ाव से गोधना तक बन रही सिक्स लेन के विरोध में दुलहीपुर और महाबलपुर के व्यापारियों ने दुलहीपुर महाबलपुर बचाव संघर्ष मोर्चा का गठन किया है। रविवार की रात मोर्चा की बैठक में शिवशंकर पटेल ने कहा कि व्यापारियों की जायज मांगों का समर्थन करते हुए उसे केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा जाएगा। कहा कि व्यापारियों को हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा। 

कहा कि मंडलायुक्त और डीएम से मिलकर राजस्व विभाग की 1882-83 के नक्शे के अनुसार सड़क के मध्य से पीडब्ल्यूडी की जमीन का पता लगाने के बाद ही चिह्नित करने की मांग की जाएगी। महेंद्र यादव ने कहा कि महाबलपुर की सुरक्षा हर हाल में होनी चाहिए। समाजसेवी रतनलाल श्रीवास्तव ने सड़क नापी के लिए राजस्व विभाग की टीम गठित कर उसमें मोर्चा के प्रतिनिधि को शामिल करने की मांग की।

 इस अवसर पर पूर्व प्रधान जलालुद्दीन, डॉ. आरके शर्मा, अवधेश उपाध्याय, राजकुमारी गुप्ता, महेंद्र शर्मा, बुल्लू यादव, सूर्यप्रकाश सिंह, गोविंद गुप्ता, खलील आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता चितरंजन सोनकर ने की।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*