जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए 8 तालाबों की नीलामी कराई गई

तहसीलदार व मत्स्य विकास अधिकारी चंदौली की अध्यक्षता में कुल 8 तालाबों की नीलामी संपन्न हुई।
 

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील सभागार में गुरुवार को मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए तालाबों की नीलामी कराई गई। 


नायब तहसीलदार व मत्स्य विकास अधिकारी चंदौली की अध्यक्षता में कुल 8 तालाबों की नीलामी संपन्न हुई। कुल आठ तालाबों की नीलामी 18 लाख 96 हजार में की गई। सुबह से ही तहसील सभागार में भीड़ लगी रही नीलामी प्रक्रिया में ग्राम पंचायतों की तालाबों की नीलामी में मछुआरा समुदाय से जुड़े निषाद, मल्लाह, आदि जाति के लोगों को वरीयता दी गई। 

इस अवसर पर नायब तहसीलदार सुनील कुमार सिंह, मत्स्य विकास अधिकारी शशि,राजस्व निरीक्षक जगदंबा सिंह, लेखपाल अमित तिवारी ,विनय कुमार,मिथिलेश यादव उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*