जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

समाजवादी नेता मुलायम सिंह की जयन्ती पर गोष्ठी, युवजन सभा ने किया याद

मुलायम सिंह के जयंती के अवसर समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव डीएन यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव के जीवन दर्शन से तानाशाही मनोवृति व दमन से लड़ने की प्रेरणा मिलती है।
 

मुलायम को बताया महानायक

सामाजिक परिवर्तन के प्रणेता थे मुलायम

समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव ने किया याद

चंदौली जिले के नियामताबाद क्षेत्र बिलारीडीह स्थित समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव डीएन यादव ने अपने आवास पर मुलायम सिंह के जयंती के अवसर पर एक गोष्ठी आयोजित की। इस दौरान सपा नेता ने मुलायम सिंह यादव की बातों को याद किया और लोगों को एहसास कराने की कोशिश की कि मुलायम सिंह यादव कितने दूरगामी सोच वाले नेता थे।

mulayam singh yadav birthday

इस दौरान मुलायम सिंह के जयंती के अवसर समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव डीएन यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव के जीवन दर्शन से तानाशाही मनोवृति व दमन से लड़ने की प्रेरणा मिलती है। भारतीय राजनीति का संसदीय इतिहास उनके बिना अधूरा है। सही अर्थों में समाजवादी आंदोलन के महानायक एवं सामाजिक परिवर्तन के प्रणेता मुलायम सिंह थे।

उन्होंने कहा कि नेताजी हमेशा कहते थे कि भारत का विकास करना है तो पहले गांव का विकास होना चाहिए। किसान खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा। उनका यह विचार देश के विकास के लिए ब्रह्म वाक्य है। सच्चे मायने में समाजवादी आंदोलन डॉक्टर लोहिया, आचार्य नरेंद्र देव, जयप्रकाश नारायण के बाद मुलायम सिंह के नेतृत्व में ही सुरक्षित था। उनके आज नहीं होने पर समाजवादी कार्यकर्ता यह संकल्प लेते हैं कि देश और प्रदेश से जुल्मी, अत्याचारी, भ्रष्टाचारी सरकार को आगामी लोकसभा चुनाव में जनबल के माध्यम से उखाड़ फेंकेगे।


इस मौके पर संजय प्रधान, सैफ प्रधान, आशा देवी, बिरेंद्र बंटी, चंद्रशेखर बिंद, महेंद्र पाल, कमला बियार, राजू सोनकर, जमुना भारती, जलालुद्दीन, रजिया बेगम, श्यामप्यारी, बियार, सूबेदार यादव, डॉ पीएस यादव, प्रतिमा सिंह, मंजू तिवारी आदि मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*