जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भाजपा नेता संतोष गुप्ता के आवास पर श्री गुरु दक्षिणा कार्यक्रम हुआ आयोजन

नियामताबाद क्षेत्र के पाण्डेयपुर बाजार में आरएसएस के गुरु दक्षिणा कार्यक्रम सांसद प्रतिनिधि संतोष कुमार गुप्ता के आवास पर संपन्न हुआ।
 

चंदौली जिले के नियामताबाद क्षेत्र के पाण्डेयपुर बाजार में आरएसएस के गुरु दक्षिणा कार्यक्रम सांसद प्रतिनिधि संतोष कुमार गुप्ता के आवास पर संपन्न हुआ। इसमें आरएसएस पदाधिकारी व स्‍वयं सेवक मौजूद रहे। मौके पर अतिथियों द्वारा भारत-माता की चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण एवं नगर के स्वयंसेवक द्वारा भगवा ध्वज को प्रणाम कर अपना समर्पण समर्पित किया।

Guru Dakshina Karyakram Ayojana

इस दौरान मुख्य वक्ता अजय (कुटुम्ब प्रबोधन चंदौली) ने कहा कि आज राष्ट्र जिन परिस्थितियों से गुजर रहा है, उसका समाधान आरएसएस की शाखा ही है, क्योंकि प्रजातंत्र की सफलता प्रबुद्ध नागरिक के कंधों पर होती है। इस देश के नागरिकों को प्रबुद्ध बनाने का काम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने स्थापना काल 1925 से ही करते आ रही है। संघ अपनी शाखा के माध्यम से अपने स्वयंसेवकों के जिन गुणों को उतारना चाहती है, उसमें यह धरती हमारी मां है, इस पर बसने वाले जितने भी लोग हैं सभी हमारे बंधु बांधव हैं। 

वहीं कार्यक्रम के आयोजक सांसद प्रतिनिधि संतोष कुमार गुप्ता ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।


 इस दौरान हरेंद्र (खंड संघ चालक नियामताबाद), खंड कार्यवाह विष्णु,  खंड बौद्धिक प्रमुख बृजेश शर्मा ,डॉक्टर राजकुमार गुप्ता, राजन कुमार गुप्ता ,सूरज गुप्ता, मालती गुप्ता, सहित सैकड़ों स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश योगी (जिला संयोजक पतंजलि योगपीठ चंदौली) कार्यक्रम का संचालन बृजेश शर्मा ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*