चंदौली के 80 नवयुवकों को मिला रोजगार, इन कंपनियों ने रोजगार मेले में किया सेलेक्ट
रेवसां में आयोजित रोजगार मेले में मिली नौकरी, जानिए किन-किन कंपनियों ने नवयुवकों को दिया काम करने का मौका
चंदौली जिले में जिला सेवायोजन कार्यालय के द्वारा आयोजित किए गए रोजगार मेले में चंदौली जिले के 80 बेरोजगार युवकों को रोजगार मिल गया है। यह सभी नवयुवक देश की जानी मानी कंपनियों में अपनी सेवाएं देंगे। चंदौली जिले के राजकीय आईटीआई कॉलेज परिसर रेवसां में आयोजित किए गए रोजगार मेले में डिजिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जी4एस सिक्योर सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, भारतीय जीवन बीमा निगम जैसी नामी-गिरामी कंपनियों ने प्रतिभाग किया और इस अवसर पर आए अभ्यर्थियों से साक्षात्कार करके अपनी आवश्यकतानुसार नवयुवकों को सेलेक्ट किया है।

इस मौके पर अभ्यर्थियों से जिला संयोजक सेवायोजन अधिकारी गिरीजेश कुमार गुप्ता ने बातचीत की और अभ्यर्थियों को अप्रेंटिसशिप, कैरियर प्लान और स्वरोजगार के संदर्भ में मार्गदर्शन देते हुए मेले रोजगार मेले में आयोजित की गई साक्षात्कार प्रक्रिया से अवगत कराया।
इस दौरान चले लंबे साक्षात्कार में कुल 80 अभ्यर्थियों का चयन किया गया, जिसमें से डिजिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में 29 युवकों का सिलेक्शन किया, जबकि जी4एस सिक्योर सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 30 युवकों को रोजगार के ऑफर दिए। वहीं भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा 21 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस तरह से देखा जाए तो चंदौली जिले के 80 नवयुवकों को आज रोजगार मिला है।
जिला सेवायोजन अधिकारी गिरिजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस रोजगार मेले में कुल 252 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया था। इस मौके पर राजकीय आईटीआई कॉलेज के प्राचार्य जयप्रकाश यादव, आनंद कुमार श्रीवास्तव, अब्दुल कद्दूस, जय नंद यादव सहित तमाम लोग इस मेले के सफल संचालन में अपना सहयोग दिया।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






