जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एलबीएस कॉलेज: यहां बैलेट पेपर से नहीं ओएमआर सीट से होंगे छात्र संघ चुनाव

मतदाताओं को एक ओएमआर शीट दि जाएंगी इस सीट पर चुनाव के लिए अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,महामंत्री, पुस्तकालयमंत्री , कला संकाय प्रत्याशियों के नाम अंकित होंगे, प्रत्याशियों के नाम के आगे खाली गोला बना होगा प्रत्याशियों के नाम के आगे गोले को पेन से भरना होगा।
 

ओएमआर की स्कैनिंग चंद सेकेंड में ही पूरी हो जाएगी।

चंदौली जिले के मुगलसराय लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में इस बार बैलेट पेपर की बजाय ओएमआर सीट पर मतदान होगा।


बताते चलें कि मतदान के दौरान महाविद्यालय की ओर से प्रत्येक मतदाताओं को एक ओएमआर शीट दि जाएंगी इस सीट पर चुनाव के लिए अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,महामंत्री, पुस्तकालयमंत्री , कला संकाय प्रत्याशियों के नाम अंकित होंगे, प्रत्याशियों के नाम के आगे खाली गोला बना होगा प्रत्याशियों के नाम के आगे गोले को पेन से भरना होगा।महाविद्यालय की ओर से स्कैनर मंगवाये गये है। मतगणना के लिए ओएमआर शीट को स्केनर में डाल दिया जाएगा।

LBS

ओएमआर की स्कैनिंग चंद सेकेंड में ही पूरी हो जाएगी।
इस बार मतदान के लिए महाविद्यालय की ओर से नई व्यवस्था लागू की गई है ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*