जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

LBS पीजी कॉलेज के नए कैंपस में बीए प्रथम वर्ष की कक्षा शुरू

महाविद्यालय के अध्यापकों व कर्मचारियों का ये दायित्व है कि नया प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को आपका सतत सहयोग करें, जिससे उन्हें अपनेपन का एहसास हो। शिक्षकों का ये दायित्व है कि वे सीखने सीखाने का ऐसा माहौल बनाए जिससे उनमें टीम भावना का विकास हो।
 

मैनेजर साहब ने किया शुभारंभ

सीखने सीखाने का ऐसा माहौल बनाएं शिक्षक

चन्दौली जिले के लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय के नवीन नियमताबाद परिसर में बीए प्रथम वर्ष की कक्षा का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों के लिए कई बातें बतायीं।

इस दौरान प्रबंधक राजेश तिवारी ने कहा कि यह नवीन सत्र आप सभी के लिए ख़ुशियों के अनगिनत पल लेकर आए, ऐसी मेरी तरफ़ से मंगलकामना है । महाविद्यालय के अध्यापकों व कर्मचारियों का ये दायित्व है कि नया प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को आपका सतत सहयोग करें, जिससे उन्हें अपनेपन का एहसास हो। शिक्षकों का ये दायित्व है कि वे सीखने सीखाने का ऐसा माहौल बनाए जिससे उनमें टीम भावना का विकास हो। शिक्षकों को अपने  अनुभव का लाभ विद्यार्थियों को देना चाहिए जिससे उनके व्यक्तित्व का समग्र विकास हो सके।

LBS PG College

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो उदयन ने छात्र छात्राओं का नये सत्र व परिसर में स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी लोग सौभाग्यशाली हैं, जिन्हें नई शिक्षा नीति के तहत पढ़ाई करने का अवसर मिल रहा है। इससे आपका सर्वांगीण विकास होगा। शिक्षा के द्वारा सुखी रहने के क्षमता विकसित होती है और इसके द्वारा संदेहों और अंधविश्वासों से हम मुक्ति पाते हैं। शिक्षित लोग सुरक्षित तरीके से परिवार और राष्ट्र की सुरक्षा कर सकते हैं।

इस अवसर पर प्रो योगेन्द्र, प्रो इशरत, प्रो अरुण, प्रो राजीव, प्रो अमित, डा भावना, डा गुलजबी, डा शशिकला, डा मीना, डा सरिता, डा मनोज, डा विवेक, डा अमितेश, प्रो अजीत, सुनील, रंजीत, सुरेंद्र के साथ  प्रथम वर्ष के नवप्रवेशी छात्र छात्राएँ आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफ़ेसर संजय ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*