जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

तहसील परिसर में सहकारी ग्राम विकास बैंक के ऋण मेले का आयोजन

दो किसानों को 4.5 लाख का ऋण स्वीकृत पत्र जिलाधिकारी व डायरेक्टर  द्वारा प्रदान किया गया।
 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय तहसील परिसर में आयोजन

 2 किसानों को 4.5 लाख का ऋण स्वीकृत

दलितों हेतु विशेष रियायत दर पर बैंक से ऋण उपलब्ध

चंदौली जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय तहसील परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड चंदौली की तरफ से ऋण मेला व शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी महोदया ने की।


 इस मौके पर क्षेत्र के किसानों को बैंक में संचालित योजनाओं को विस्तार से बताया गया एवं दो किसानों को 4.5 लाख का ऋण स्वीकृत पत्र जिलाधिकारी व डायरेक्टर  द्वारा प्रदान किया गया। बैंक की डायरेक्टर डॉ अंजना श्रीवास्तव ने मेले में किसानो से संवाद किया, जिसमें उन्होंने बताया कि सरकार पिछड़े व दलितों हेतु विशेष रियायत दर पर बैंक से ऋण उपलब्ध करा रहा है, जिससे किसानों की आय में दोगुनी वृद्धि हो सके। 

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में बैंक की वाराणसी मंडल की डायरेक्टर डॉ अंजना श्रीवास्तव के साथ साथ  वाराणसी मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक राम कुमार,  शाखा अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह के अलावा लीड बैंक के जिला प्रबंधक मनोज  बरनवाल व बैंक के शाखा प्रबंधक के साथ-साथ अन्य स्टाफ उपस्थित थे।

अन्त में मेले में आए सभी आगंतुकों का आभार वरिष्ठ प्रबंधक गोपाल सिंह ने किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल , एसडीएम पीडीडीयू नगर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*