जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लोकमान्य तिलक गुवाहाटी एक्सप्रेस की चेन पुलिंग कर यात्रियों ने किया हंगामा, तब जागे रेल अफसर

निर्धारित समय तक ठहराव के बाद बिना पानी भरे जब ट्रेन रवाना हुई तो यात्रियों ने जीटीआर ब्रिज के पास पहुंचते ही ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी और रोककर हंगामा करने लगे।
 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर हंगामा

कोच में पानी की समस्या की शिकायत

रेल कर्मचारी कर रहे थे अनसुना

 

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर लोकमान्य तिलक गुवाहाटी एक्सप्रेस के रवाना होते ही यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी। बताया जा रहा है कि यात्री बार-बार कोचों में पानी ना होने की शिकायत कर रहे थे। इसके बाद भी पानी नहीं भरा जा रहा था। यात्रियों द्वारा चेन पुलिंग किए जाने के बाद ट्रेन को वापस स्टेशन पर लाकर पानी भरा गया, तब जाकर यात्री शांत हुए। यात्रियों द्वारा की गई चेन पुलिंग करने से ट्रेन आधा घंटा विलंब से रवाना हुई।

 बताया जा रहा है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर रविवार की सुबह 8:00 बजे जैसे ही लोकमान्य तिलक गुवाहाटी एक्सप्रेस पहुंची तो उसमें सवार यात्रियों ने बोगी में पानी न होने की शिकायत की। इसके पूर्व कंट्रोल रुम से भी कोच में पानी की समस्या की शिकायत दर्ज करा चुके थे, लेकिन विभागीय अधिकारी इसे अनसुना कर रहे थे। निर्धारित समय तक ठहराव के बाद बिना पानी भरे जब ट्रेन रवाना हुई तो यात्रियों ने जीटीआर ब्रिज के पास पहुंचते ही ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी और रोककर हंगामा करने लगे।

 इससे रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने यात्रियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। उसके बाद ट्रेन को वापस लाकर सभी कोचों में पानी भरा गया। इस दौरान आधे घंटे विलंब के बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई, तब जाकर विभागीय अधिकारियों और रेल कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*