जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय के जाम को दूर करने की यह है नयी योजना, देखिए क्या क्या हुआ है फैसला

अधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि निर्धारित समयावधि के बाद नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध मुकदमें की कार्रवाई की जाएगी।
 

 फुटकर और थोक फल-सब्जी विक्रेताओं के लिए सहमति

नंबर वाले ई-रिक्शा ही नगर में चलेंगे

बाहरी ई-रिक्शा का प्रवेश नगर में नहीं

व्यापारी रेलिंग के पीछे अपनी दुकान लगाएंगे

मुगलसराय नगर के फुटकर और थोक फल-सब्जी विक्रेताओं को अलग-अलग स्थान दिया जाएगा। वहीं व्यापारी रेलिंग के पीछे अपनी दुकान लगाएंगे। वहीं नगर के ई-रिक्शा नगर में चलेंगे पर उनकी नंबरिंग की जाएगी। बाहरी ई-रिक्शा का प्रवेश नगर में नहीं होगा। सीओ अनिरुद्ध सिंह और पुलिस अधिकारियों के साथ नगर के फल-सब्जी व्यापारियों, ई-रिक्शा चालकों के बैठक में सबकी सहमति से मंगलवार को यह निर्णय लेकर जानकारी को सार्वजनिक कर दिया है।

सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि फल व सब्जी व्यवसायी की फल-सब्जी की थोक व फुटकर विक्रेताओं को अलग-अलग स्थान पर भेजने का निर्णय लिया गया। इनमें एक स्थान जहां पहले से दोनों विक्रेता हैं वहीं दूसरा स्थान राममंदिर के पास रेलवे के खाली जमीन में नियत किया गया है। थोक और फुटकर व्यापारी विचार कर दोनों में एक स्थान पर सहमति बना लें।

सीओ ने बताया कि नगर में बाहरी ई-रिक्शा के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। नगर के ई-रिक्शा नगर में चलेंगे, उनपर नंबर लिखे जाएंगे। वहीं ऑटो चालकों को रोडवेज बस स्टैंड में शिफ्ट किए जाने, व्यापारियों को रेलिंग के पीछे दुकान लगाए जाने पर सहमति बनी। इसके साथ ही नगर पालिका काली मंदिर के सामने सड़क पर बने डिवाइडर की लंबाई कम करने के साथ वहां फुटपाथ को सड़क के लेवल करने को कहा गया। सीओ ने सभी नियमों के पालन के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। 

अधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि निर्धारित समयावधि के बाद नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध मुकदमें की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मुगलसराय कोतवाली प्रभारी दीनदयाल पांडेय, टीआई रामप्रीत यादव, दुर्गादत्त यादव, एसआई रमेश यादव समेत व्यापारी राजकुमार जायसवाल, मंसूर आलम, भागवत नारायण चौरसिया, चंद्रेश्वर जायसवाल, राजीव सेठ, सरदार रणजीत सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

 नगर में जाम से मुक्त करने के लिए पुलिस ने पीडीडीयू नगर से होकर चंदौली और बनारस जाने वाले पिकअप वाहन न रोक लगाने का निर्णय लिया है। वहीं बड़ी बसें भी पड़ाव से शहर की ओर नहीं आ सकेंगी। इसके अलावा विद्यालयों को स्कूल की छुट्टी के समय में अंतर करने को कहा। ताकि एक साथ स्कूलों की बसों के सड़क पर आने के कारण लगने वाले जाम से निजात मिल सके।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*