जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नियामताबाद ब्लाक में मनाया जाएगा 20 जुलाई को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

आशा द्वारा जो बच्चे स्कूल न जाते हों, उनकी लिस्ट बनाकर आंगनबाड़ी केंद्र पर अलबेंडाजोल खिलानी है। इस की खुराक 1 वर्ष से 2 वर्ष के बच्चों को आधी गोली 200 मिलीग्राम की अपने सामने आशा या आंगनबाड़ी या अध्यापक चबाकर खिलवाना है।
 

ऐसे चलेगा ब्लॉक में अभियान

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाने की हो रही तैयारी
 

चन्दौली जिले के नियामताबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 20 जुलाई को मनाने का निर्णय लिया गया, जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन 20 जुलाई को शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया जाना है।

बताते चलें कि अभियान में आशा द्वारा जो बच्चे स्कूल न जाते हों, उनकी लिस्ट बनाकर आंगनबाड़ी केंद्र पर अलबेंडाजोल खिलानी है। इस की खुराक 1 वर्ष से 2 वर्ष के बच्चों को आधी गोली 200 मिलीग्राम की अपने सामने आशा या आंगनबाड़ी या अध्यापक चबाकर खिलवाना है। 2 वर्ष से 19 वर्ष के व्यक्ति को एक गोली 400 मिलीग्राम की खिलानी है। जो बच्चे बीमार होंगे या जो लोग दवा नहीं खाना चाहते हैं, उनको जबरदस्ती दवा नहीं खिलानी है।

National Deworming Day

25 से 27 जुलाई तक माप राउंड चलेगा। इसमें जो बच्चा 20 तारीख के अंदर दवा नहीं खाए होंगे, उन बच्चों को मापराउंड में दवा खिलाना है और इसकी रिपोर्टिंग एएनएम के माध्यम से 5 अगस्त तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  पर हर हाल में रिपोर्टिंग करना है। आशा और आंगनवाड़ी कार्यकत्री को प्रशिक्षण भी दिया गया।

इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ कुमार विमल मौर्य, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक, ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, एनडीडी प्रोग्राम के स्टेट नोडल महफूज कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*