जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सपा के नेता पीड़ित परिवारों को देंगे एक-एक लाख की मदद, विधायक व पूर्व सांसद रहेंगे मौजूद

दो युवकों के परिजनों को एक-एक लाख की मदद देने के लिए 15 जनवरी को दोपहर 12 बजे समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल जाएगा।
 

पीड़ित परिवार के लिए आगे आयी सपा

कल सौंपेंगे मदद की धनराशि

सिलेंडर ब्लॉस्ट की घटना में मृतकों के परिवार की मदद

चंदौली जिले में सिलेंडर ब्लॉस्ट की घटना में मारे गए दो युवकों के परिजनों को एक-एक लाख की मदद देने के लिए 15 जनवरी को दोपहर 12 बजे समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल जाएगा। इसमें सपा के विधायक व पूर्व सांसद के साथ साथ पार्टी से वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

इस बारे में जानकारी देते हुए सपा के नेता नफीस अहमद गुड्डू ने बताया है कि प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल कल ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लॉस्ट की घटना में मारे गए दोनों परिवारों की मदद के लिए जाएगा, जिसमें सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव के साथ साथ पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, निवर्तमान जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर समेत पार्टी के अन्य नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे।

Samajwadi party

सपा नेता मृतक राजन पाल की पत्नी नीलम पाल व चंद्रभान की पत्नी सीमा को एक-एक लाख रुपए सौंपेंगे। इसकी घोषणा सपा नेताओं ने घटना के बाद की थी और सरकार से पीड़ित परिवार की मदद करने की अपील की थी।

आपको बता दें कि चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली इलाके में 30 दिसंबर 2022 को दयाल क्लीनिक मुगलसराय के पास ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से लाठ नंबर 2 निवासी राजन पाल एवं कुढ़कला निवासी चंद्रभान कुमार की दर्दनाक मौत हो गई थी। अभी तक केवल इन परिवारों को मदद के नाम पर आश्वासन ही मिला है।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*