जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पोस्टमास्टर की सेवानिवृत्ति पर सभी कर्मचारियों की आंख हुई नम, विदाई समारोह में माहौल हुआ गमगीन

इसके बाद आज उनको विभाग द्वारा सम्मानित करते हुए उनकी विदाई की गयी और उनको कार्यभार से मुक्त कर दिया गया। 
 

चन्दौली जिले में भारतीय डाक विभाग से नियामताबाद में तैनात पोस्ट मास्टर नंदलाल सिंह ने अपने कुशल व्यवहार, कर्मठता व कर्तव्यनिष्ठा से कार्यकाल को पूर्ण किया। इसके बाद आज उनको विभाग द्वारा सम्मानित करते हुए उनकी विदाई की गयी और उनको कार्यभार से मुक्त कर दिया गया। 

बता दें कि इस मौके पर डाक विभाग के मेल ओवरसीयर राम प्रसाद ने कहा कि नियमताबाद पोस्ट ऑफिस सन् 1954 से लगातार इनके सानिध्य में चला आ रहा था। इनके पूर्व इनके पिता स्व. मर्याद सिंह ने भारतीय डाक विभाग में अपना कार्यकाल पूरा किया। उनके बाद 1979 से नंदलाल सिंह लगातार विभाग द्वारा दिये गये कार्य को कुशलतापूर्वक करने में सक्षम रहे। 

Postmaster Nandlal Singh
नंदलाल सिंह ने विदाई समारोह में कहा कि डाक विभाग में अपने क्षेत्र के सभी सम्मानित नागरिकों की समस्या का समाधान करने में विश्वास रखता था। समय शेष रहते ही उसका निस्तारण कराता था।

इस विदाई समारोह में राम प्रसाद, दुल्हीपुर के पोस्ट मास्टर संदीप सरोज, प्रमोद कुमार सिंह, नियामताबाद के सहायक पोस्टमैन रोहित सिंह, संत महाराज, अमित सिंह, रघुराज सिंह, आदित्य सिंह, सारिका सिंह, पल्लवी सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*