पोस्टमास्टर की सेवानिवृत्ति पर सभी कर्मचारियों की आंख हुई नम, विदाई समारोह में माहौल हुआ गमगीन
चन्दौली जिले में भारतीय डाक विभाग से नियामताबाद में तैनात पोस्ट मास्टर नंदलाल सिंह ने अपने कुशल व्यवहार, कर्मठता व कर्तव्यनिष्ठा से कार्यकाल को पूर्ण किया। इसके बाद आज उनको विभाग द्वारा सम्मानित करते हुए उनकी विदाई की गयी और उनको कार्यभार से मुक्त कर दिया गया।
बता दें कि इस मौके पर डाक विभाग के मेल ओवरसीयर राम प्रसाद ने कहा कि नियमताबाद पोस्ट ऑफिस सन् 1954 से लगातार इनके सानिध्य में चला आ रहा था। इनके पूर्व इनके पिता स्व. मर्याद सिंह ने भारतीय डाक विभाग में अपना कार्यकाल पूरा किया। उनके बाद 1979 से नंदलाल सिंह लगातार विभाग द्वारा दिये गये कार्य को कुशलतापूर्वक करने में सक्षम रहे।
नंदलाल सिंह ने विदाई समारोह में कहा कि डाक विभाग में अपने क्षेत्र के सभी सम्मानित नागरिकों की समस्या का समाधान करने में विश्वास रखता था। समय शेष रहते ही उसका निस्तारण कराता था।
इस विदाई समारोह में राम प्रसाद, दुल्हीपुर के पोस्ट मास्टर संदीप सरोज, प्रमोद कुमार सिंह, नियामताबाद के सहायक पोस्टमैन रोहित सिंह, संत महाराज, अमित सिंह, रघुराज सिंह, आदित्य सिंह, सारिका सिंह, पल्लवी सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*







