जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सीनियर सेक्शन इंजीनियर को निलंबित, और भी लोगों पर गिर सकती है गाज

इस मामले में सबसे पहले सीनियर सेक्शन इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है। 
 

सिग्नल वर्क के गोदाम से स्क्रैप चोरी का मामला

अभियंता राजेश कुमार ने मामले में की पड़ताल

कई बड़े अधिकारियों की नप सकती है गर्दन 

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन के सिग्नल वर्क के गोदाम से स्क्रैप चोरी के मामले की गूंज कम नहीं हो रही है। बुधवार को हाजीपुर से प्रमुख मुख्य संकेत एवं दूर संचार अभियंता राजेश कुमार ने कंस्ट्रक्शन कार्यालय पहुंच कर मामले की पड़ताल की। वहीं, स्क्रैप चोरी के मामले में सीनियर सेक्शन इंजीनियर को रेलवे ने निलंबित कर दिया है। जांच और निलंबन से सिग्नल विभाग के साथ रेलवे के अन्य अधिकारियों में खलबली मची है। माना जा रहा है कि जांच की आंच में कई बड़े अधिकारियों की गर्दन भी नप सकती है।

दो दिन पहले रेलवे सुरक्षा बल ने सिग्नल विभाग के डिपो से साढ़े तीन टन लोहे का स्क्रैप चोरी कर वाहन से पड़ाव स्थित कबाड़ी के यहां बेचने ले जाते समय पकड़ लिया था। इस मामले में एसएंडटी वर्क के सीनियर सेक्शन इंजीनियर की संलिप्तता भी पाई गई। आरपीएफ ने वाहन चालक, एसएसई और पड़ाव के कबाड़ व्यवसायी को गिरफ्तार किया। स्क्रैप चोरी के इस मामले को लेकर मंडल से हाजीपुर मुख्यालय तक खलबली मची है। पूरे प्रकरण की मानिटरिंग डीआरएम राजेश कुमार पांडेय स्वयं कर रहे हैं। इस मामले में सबसे पहले सीनियर सेक्शन इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है। 

इसी कड़ी में बुधवार की दोपहर में हाजीपुर जोन मुख्यालय से प्रधान मुख्य संकेत एवं दूर संचार अभियंता राजेश कुमार पीडीडीयू मंडल मुख्यालय पहुंचे। यहां से वे प्लांट डिपो के फ्लश बट के समीप स्थित सिग्नल वर्क के डिपो पहुंचे। यहां उन्होंने मामले की पड़ताल की। उन्होंने डिपो की व्यवस्था को देखा और चोरी में पकड़े गए लोगों से पूछताछ भी की। 

बाद में प्रमुख मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता ने जीटीआर ब्रिज के पास बन रहे नए आरआरआइ बिल्डिंग का जायजा लिया। इसके बाद अधीनस्थ अधिकारियों संग बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*