जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एसडीएम अविनाश कुमार ने रतनपुर, मढ़िया व बहादुरपुर के विद्यालयों की सघन जांच

पीडीडीयू नगर एसडीएम ने विद्यालय पर पहुंचकर निर्वाचन से संबंधित कार्यों को देखा और उपस्थित प्रधानाध्यापक व अध्यापकों को निर्वाचन कार्य में किसी तरह की लापरवाही ना हो आदेशित भी किया।
 

स्कूलों को जांचने निकले उपजिलाधिकारी

बूथ पर चल रहे निर्वाचन कार्यों का भी जाना हाल

चंदौली जिले नियामताबाद क्षेत्र में  शनिवार को उप जिलाधिकारी पीडीडीयू नगर अविनाश कुमार ने रतनपुर, मॉडल स्कूल मढ़िया, बहादुरपुर प्राथमिक विद्यालय में की सघन जांच करके वहां का हाल जानने की कोशिश की ।

SDM DDU Inspection

बता दें कि पीडीडीयू नगर एसडीएम ने विद्यालय पर पहुंचकर निर्वाचन से संबंधित कार्यों को देखा और उपस्थित प्रधानाध्यापक व अध्यापकों को निर्वाचन कार्य में किसी तरह की लापरवाही ना हो आदेशित भी किया। प्राथमिक विद्यालय रतनपुर पर पहुंचकर मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जांच की और खुद भी मध्याह्न भोजन खाकर गुणवत्ता परखी। वहीं परिषदीय विद्यालयों में मिड डे मील की जांच के लिए अफसरों को जिम्मेदारी दी।

इसी क्रम में उप जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने रतनपुर, मॉडल स्कूल मढ़िया व बहादुरपुर के विद्यालयों की सघन जांच की। स्कूलों में पहुंचकर गुणवत्ता को परख कहा कि गुणवत्ता में कमी मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि  परिषदीय विद्यालयों में छात्रों को हर दिन अलग-अलग भोजन दिए जाने की व्यवस्था है। इसका ध्यान रखकर भोजन दिया जाना चाहिए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*